NEWS: ग्राम मालाहेड़ा के समीप पुलिया क्षतिग्रस्त, स्कूली बच्चे, किसान व महिलाएं परेशान, मांग पूरी नहीं हुई, तो उठा सकते है ये बड़ा कदम, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
ग्राम मालाहेड़ा के समीप पुलिया क्षतिग्रस्त, स्कूली बच्चे, किसान व महिलाएं परेशान, मांग पूरी नहीं हुई, तो उठा सकते है ये बड़ा कदम, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
मनासा। नगर के समीप ग्राम पंचायत मालाहेड़ा की बनजारा बस्ती चारभुजा की बारद से मनासा मुख्यालय को जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर नदी की रपट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण पैदल चलने वालों सहित अन्य वाहन चालकों को नदी पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
चारभुजा की बारद के निवासी प्रकाश राठौड़ ने बताया कि, नदी पर बनी पुलिया पहले से ही क्षतिग्रस्त थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इस और ध्यान नही दिया गया। वही बरसात का मौसम की शुरुवात में पहली बार तेज बहाव के कारण बची कूची पुलिया भी पूरी तरह खराब हो गयी।
ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस रास्ते से कई स्कूली बच्चे खेती बाड़ी वाले किसान व महिलाये निकलती है, लेकिंन नदी पर पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण निकलने में भारी परेशानी होती है। बरसात में नदी या पानी होने के कारण कई समय तक आवागम बाधित रहता है। ग्रामीणो की मांग है कि, नदी पर बनी रपट को ठीक किया जावे, यह रपट करीब 4 से 5 गांव जोड़ती है।