BIG NEWS : फैक्ट्री के विरोध में उतरे ग्रामीण, मोरवन से नीमच तक विशाल ट्रैक्टर रैली, सैकड़ों किसान और ग्रामीण पहुंचेंगे कलेक्टर कार्यालय, ज्ञापन देते हुए करेंगे ये मांग, पढ़े खबर
फैक्ट्री के विरोध में उतरे ग्रामीण
रिपोर्ट- संतोष गुर्जर
नीमच। जिले के मोरवर गांव में डैम बचाओं आंदोलन की शुरूआत हो गई है। क्षेत्र में लगने वाली फैक्ट्री के विरोध में सैकड़ों किसानों ने एक बड़ा आंदोलन छेड़ दिया है। सोमवार सुबह मोरवन के ग्रामीणों और किसानों द्वारा एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है, जो सरवानिया महाराज होते हुए नीमच जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी, और यहां सभी के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया जाएगा। ग्रामीणों और किसानों द्वारा क्षेत्र में लगने वाली फैक्ट्री का पूरजोर विरोध किया जा रहा है, और इसी के चलते किसानों ने एक बड़े आंदोलन की शुरूआत कर दी है। आज आयोजित होने वाली ट्रैक्टर रैली भी उसी आंदोलन का हिस्सा है।
