NEWS : ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में भव्य व रंगारंग मेले का आयोजन, हॉन्टेड हाउस और आकर्षक खेल सहित हुई ये गतिविधियां, बच्चों ने लिया भरपूर आनंद, खास कार्यक्रम का इन्होंने किया शुभारंभ, पढ़े खबर
ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में भव्य व रंगारंग मेले का आयोजन
नीमच। ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक मेला गत बड़े ही भव्यता व रंगारंग तरीके से मनाया गया। मनोरंजन गीत संगीत तथा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की अपने में समिटें इस मेले का शुभांरभ नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने विधिवत रूप किया। फीता काटकर अपने माँ सरस्वती के वंदना के साथ इस भव्य मेले का शुभारंभ बड़े ही आनंदपूर्ण वातावरण में किया। अपने संदेश में मुख्य अतिथि ने ज्ञानोदय की प्रगति की सराहना करते हुए इसके प्रबंधक व् प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ज्ञानोदय विद्यालय के प्रयास पूरे क्षेत्र में सराह जा रहे हैं।

ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ निर्देशिका डॉ. माधुरी चौरसिया ने इस अवसर पर मुख्य अतिथियों स्वागत करते हुए उनके उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने इस अवसर पर विद्यालय की गतिविधियों, योजनाओ पर प्रकाश डालते हुए मेले को विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की एक अहम कड़ी बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार इस अवसर पर सभी अतिथियों अभिभावकों का स्वागत करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किया। इस दिन का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम थे, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। स्टॉल के मध्य लगे आकाशक सेल्फी स्टैंड में भी अभिभावकों ने अपने बच्चों सहित सेल्फी खींचकर इस पल को अपने कमरे में कैद किया।

विभिन्न वर्गों के शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्रों को रोमांचक खेलों और आकर्षक पुरस्कारों से मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वादिष्ट और मुंह में पानी लाने वाले स्नैक्स के स्टॉल लगाए गए। इस मेले का आनंद व उत्साह ही न्यारा होता है। एक से बढ़कर एक आकर्षक व सजे हुए स्टालों को देखकर सबका मन प्रफुल्लित हो जाता था साथ विभिन्न स्टालों में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों की भी भरमार थी। एक तरफ जहाँ बच्चों के पसंदीदा मैगी, पास्ता, पेटीस व आईसक्रीम थे तो वहीं दूसरी ओर गुपचुप चाट, भेल, मामोस, समोसे जैसे चटपटे व्यंजनों सहित चाय, कॉफी, लस्सी इत्यादि की व्यवस्था थी।

कई स्टालों में आकर्षक गेम्स, हॉन्टेड हाउस को सम्मिलित किया गया था। मेले संचालन स्टेज से वरिष्ट अध्यापक मयंक शर्मा व हिमांशु परवानी द्वारा किया। इस बेहतरीन पल को खुशनुमा एवं यादगार बनाने में विद्यालय के सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। देर रात तक चल रहे उस मेले में सभी बच्चों, अभिभावकों तथा आम जनता ने खूब आनंद उठाया। मेले मे शहर के गणमान्य नागरिकों भी उपस्थ्ति रहे। विद्यालय प्रबंधक व प्रशासन ने इस आयोजन की अभूतपूर्ण सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों की बात कही।
