NEWS : राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल ने मारी बाजी, इन विद्यार्थियों ने लहराया नीमच जिले का परचम, स्वर्ण और कांस्य पदक पर जमाया कब्जा, पढ़े खबर
राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल ने मारी बाजी
नीमच। राज्य स्तरीय एसजीएफआई तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक- 08 से 11 नवंबर 2025 तक इंदौर में हुआ था। जिसमे ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के की अण्डर- 14, अण्डर- 17 और अण्डर- 19 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत अर्जित की। बालक वर्ग में राजवीर चौरसिया, पृथ्वीराज सिंह हारोड़, कुशवंत नागदा, अनुज मोहिल, हर्षित सिंह पंवार ने भाग लिया।

पृथ्वीराज सिंह हरोड़ ने अंडर- 17 में 800 मीटर फ्री स्टाइल व 200 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक और 4X100 मीटर फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता। अनुज मोहील ने 200 मीटर फ्री स्टाइल व 4X100 मीटर आईएम रिले में कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर संस्था की निदेशिका डॉ. गरिमा चौरसिया एवं प्राचार्य सुशील कुमार ने छात्र को बधाई दी। उक्त जानकारी तैराकी टीम कोच अजमत खान ने दी।
