NEWS: पहले की बीसी के रूपयों को लेकर धोखाधड़ी, फिर किया मच्छर मार दवा का सेवन, अब पीडि़तों ने सौंपा ज्ञापन, कि न्याय की मांग, पढ़े खबर

पहले की बीसी के रूपयों को लेकर धोखाधड़ी, फिर किया मच्छर मार दवा का सेवन, अब पीडि़तों ने सौंपा ज्ञापन, कि न्याय की मांग, पढ़े खबर

NEWS: पहले की बीसी के रूपयों को लेकर धोखाधड़ी, फिर किया मच्छर मार दवा का सेवन, अब पीडि़तों ने सौंपा ज्ञापन, कि न्याय की मांग, पढ़े खबर

नीमच। बीसी के रूपयों को लेकर धोखाधड़ी का शिकार हुए पीडि़तों ने बघाना थाने पहुंच अपनी और से जिला कलेक्टर व एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रूपयें वापस दिलाये जाने एवं उचित कार्यवाही की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि हम प्रार्थीगण सभी बघाना व नीमच जिले के निवासी होकर मेहनत मजदुरी कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करते है। यह कि टीना पति शैलेन्द्र अहीर निवासी अहीर मोहल्ला बघाना नीमच की होकर कई वर्षों से बीसी का कार्य संचालित करती है।

टीना पति शैलेन्द्र अहीर ने हम सभी प्रार्थीगणों से बीसी भरवाती थी। हम सभी प्रार्थीगण ने टीना पति शेलेन्द्र अहीर को बीसी के रूपये भरते गए और बाद में बीसी पूरी होने पर हम सभी प्रार्थीगण द्वारा बीसी के रूपयों की मांगनी करी तो हमारे साथ गाली गलोज करने लगी और हमारे भरे गए बीसी का रूपया नहीं दे रही है।

हम सभी प्रार्थीगण गरीब वर्ग व मध्यम वर्ग के होकर हम सभी को गुमराह कर भोली भाली बनकर हमारे साथ बीसी के नाम पर पैसा हड़प लिया और हम सभी के साथ धोखाधडी की गई है। 
हम सभी प्रार्थीगणो द्वारा कई बार हमारे पैसों की मांगनी की गई तो कहने लगी कि अगर कोई पैसा मांगने आया तो जहर खाकर मर जाउंगी या किसी छेड़छाड़ के झूठी रिपोर्ट कर बन्द करवा दूंगी। इस तरह की विपक्षी धमकियां देने लगी है एवं प्रार्थीया का पति शेलेन्द्र अहीर ने कुछ दिनों पहले ही जहर खाने का नाटक कर अस्पताल में भर्ती हो गया और कहने लगा कि मुझे कुछ हो गया तो तुम सबको झूठे केस में बन्द करवा दूंगा। जबकि उक्त दोनों विपक्षीगण ने हम सभी के साथ धोखाधड़ी कर हमारे मेहनत मजदुरी कमाई के पैसे हड़प कर गये है। ज्ञापन में विपक्षीया टीना व उसका पति शैलेन्द्र अहीर के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही बीसी के रूपये वापस दिलाने की मांग की गई।

ये रहे उपस्थित-

ज्ञापन देने के दौरान दिलीप बुलानी, कुलदीप पिता रामजी लाल अहीर, चन्दा पति पिन्टू अहीर, कुसुम पति मितेश अहीर, पूजा पति मोनू अहीर, उषा पति परसराम अहीर, दीपक पिता नन्दकिशोर, सम्पत पति मन्नालाल अहीर, पिंकी पति राजकुमार अहीर, निशा पति रमेश अहीर, निशा पति रमेश अहीर, पिंकी पति उमेश धानका, प्रिया पति राकेश अहीर,ओमप्रकाश पिता नाथुलाल अहीर उपस्थित रहे।