NEWS: जिला पंचायत चुनाव संपन्न, अब तरुण बाहेती का बड़ा बयान, बोले- विपक्ष में रहकर पूरे जिले के मुद्दों की लड़ाई लड़ूंगा, पढ़े खबर
जिला पंचायत चुनाव संपन्न, अब तरुण बाहेती का बड़ा बयान, बोले- विपक्ष में रहकर पूरे जिले के मुद्दों की लड़ाई लड़ूंगा, पढ़े खबर
नीमच। जिला पंचायत में कांग्रेस सदस्यों का पर्याप्त संख्या बल नही होने से कांग्रेस ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन में हिस्सा नही लिया। जिले की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसका पूरा सम्मान है।
कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने बयान जारी करते हुए कहा कि, भले ही कांग्रेस मुख्य पदों पर नही आ पाई, लेकिन वे जिला पंचायत में जवाबदार विपक्ष की भूमिका में अपने निर्वाचन क्षेत्र के साथ पूरे जिले के समस्याओं और मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। जिला पंचायत के सदस्य पद के चुनाव में जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर पूर्णतः खरा उतरने का प्रयास करूंगा। सर्व विदित रहा कि, अन्य जिला पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार नहीं जीत पाने से कांग्रेस को बहुमत नहीं मिल पाया। जिससे कांग्रेस जिला पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवारी नहीं कर पाए, लेकिन जिले में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में पूरी लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि, जिला पंचायत के चुनाव के अध्यक्ष पर भाजपा समर्थित सज्जनसिंह चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, उनसे अपेक्षा रहेगी कि, वे जनहित में कार्य करेंगे, लेकिन जिला पंचायत के किसी भी वार्ड से मेरे समक्ष कोई समस्या या जनहित से जुड़ा कोई मुद्दा आता है, तो बतौर विपक्ष के रूप में पूरजोर तरीक़े से मामले को उठाएंगे। पिछले 3 बार से जिला पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, और एक बार फिर बहुमत के कारण भाजपा समर्थित सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद निर्वाचित हुए हैं, लेकिन बीते तीन कार्यकाल में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत के माध्यम से जो विकास कार्य होने थे, वे नहीं हो पाए।
बाहेती ने कहा कि, जिसकी जवाबदार भाजपा समर्थित जिला पंचायत रही है। इस बार की जिला पंचायत में सदस्य होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि, विकास के मुद्दों की अनदेखी नही होने दूंगा एवं जनहित के कार्य की लड़ाई जारी रखूंगा। कांग्रेस हमेशा विकास की राजनीति करती है, एवं लोकतंत्र में विश्वास रखती है, और कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में हमेशा जनहित के मामले में उठाता रहा हुं, और उठाता रहुंगा।