NEWS : सिंगोली के आदिवासी ग्रामीणों ने, बाणदा बांध की समस्या को लेकर, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,

सिंगोली के आदिवासी ग्रामीणों ने, बाणदा बांध की समस्या को लेकर,

NEWS : सिंगोली के आदिवासी ग्रामीणों ने, बाणदा बांध की समस्या को लेकर, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,

नीमच - ग्राम पंचायत बाणदा तहसील सिंगोली जिला नीमच म.प्र. में मध्यप्रदेश शासन द्वारा बनाये जाने वाले स्वीकृत बाणदा बांध को निरस्त करने के लिए आज प्रदेश के मुखिया शिवरजा सिंह के नगर आगमन पर जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन नीमच के तत्वाधान में बस स्टेण्ड चौराहे पर एक ज्ञापन दिया। 

जिसमे बताया गया की म०प्र०शासन की योजना अनुसार ग्राम बाणदा में बांध बनाना स्वीकृत हुआ है, जो हमारी बिना सहमति से हुआ है, जिसे निरस्त किया जाना अनिवार्य है।आपातकालीन ग्राम सभा ग्राम पंचायत के चौपाल पर रखी गई जिसमें पूरी ग्राम सभा पंचायत के ग्रामीणजन उपस्थित हुए और बाघ के विषय में चर्चा की गई, जिसमें सभी ने एकमत होकर उक्त बांध को निरस्त करने की मांग रखते हुये उसे निरस्त किया जाने का प्रस्ताव पारित किया।

बाणदा बांध परियोजना से लगभग 1000 से ज्यादा आदिवासी परिवार प्रभावित होंगे जो कि हमारी कृषि भूमि व गांव के होंगे जो कि हमारी कृषि भूमि व गांव के अनेक मकान व सार्वजनिक तथा धार्मिक स्थल व मवेशियों को पालने हेतु भूमि डूब क्षेत्र में जा रही है, जो कि हम देने के लिये तैयार नहीं है। शासन के अधिकारीयों द्वारा ग्रामीणजनों पर दबाव बनाया जा रहा है जो कि असंवैधानिक है।

हम आदिवासी समुदाय के लोग कृषि एवं पशुपालन करके ही अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है बांध निर्माण से हम लोग बरबाद हो जाऐंगे। आदिवासी समुदाय के लोगों की उपजाउ कृषि भूमि मकान सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों को डूब क्षेत्र में जाने से बचाते हुए बाणदा बांध को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जावे।