NEWS : जैन संतो के साथ निंदनीय घटना, विरोध में सर्वसमाज उतरा सड़कों पर, रामपुरा में निकाली रैली, और सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

जैन संतो के साथ निंदनीय घटना

NEWS : जैन संतो के साथ निंदनीय घटना, विरोध में सर्वसमाज उतरा सड़कों पर, रामपुरा में निकाली रैली, और सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

रामपुरा। सिंगोली क्षेत्र मैं जैन संतो के साथ हुई मारपीट एवं शर्मसार घटना के विरोध में सर्व समाज रामपुरा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम रामपुरा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। प्रातः 11 सर्व समाज के नागरिकगण स्थानीय बड़ा बाजार परिसर में एकत्रित हुए जहां से नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए जगदीश मंदिर पहुंचे जहां तहसीलदार रामपुरा को ज्ञापन सोपा गया। 

ज्ञापन में मांग की गई की संत मुनि शांति, सदभाव, अहिंसा, आध्यात्मिक धार्मिक जीवन जीने वाले संत है, और ऐसे संतों पर सामाजिक अपराधिक प्रवृत्ति की मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों द्वारा मारपीट व भयानक जानलेवा हमला किया गया जो बहुत ही निंदनीय तथा शर्मसार घटना है, सभी समाज वर्ग यह मांग करता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा भविष्य में किसी भी समाज के धर्म गुरुओं के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो एवं साधुओं की सुरक्षा हेतु कड़े सुरक्षा कानून बनाए जाए। 

साथ ही उनके पैदल विहार एवं रात्रि विश्राम की सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम सारू ने किया एवं सभी समाज बंधुओ का आभार जैन संघ के अध्यक्ष धन्य कुमार धाकड़ ने प्रकट किया। इस अवसर पर न.प. अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीदार सहित नगर के सभी धर्म के बंधुओ ने उपस्थित होकर नगर में एकता का परिचय दिया।