BIG NEWS : पूर्व नप अध्यक्ष के बेटे पर रतलाम में चाकू से जानलेवा हमला, इंदौर रैफर, घटना रेलवे स्टेशन क्षेत्र की, जांच में जुटी पुलिस, पढ़े खबर

पूर्व नप अध्यक्ष के बेटे पर रतलाम में चाकू से जानलेवा हमला

BIG NEWS : पूर्व नप अध्यक्ष के बेटे पर रतलाम में चाकू से जानलेवा हमला, इंदौर रैफर, घटना रेलवे स्टेशन क्षेत्र की, जांच में जुटी पुलिस, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। पिपलियामंडी की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रवीणा कैलाश गुप्ता के बेटे मैनाक गुप्ता मुंबई जा रहे था, और अपनी कार पार्किंग में करने उतरे तभी 8 से 10 अग्यात बदमाश पीछे से आये और बोलने लगे कि कार से ओवरटेक किया इस बात पर कहा सुनी हो गई और एक बदमाश ने मैनाक गुप्ता के पीठ पीछे कमर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिसे गंभीर चोट आई है। 

स्थानीय लोगो ने घायल युवक को रतलाम के एक निजी अस्पताल पहुँचाया। जहां से उपचार के बाद इंदौर रैफर किया। इंदौर विजय नगर थाना पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर GRP को भेजा। जहाँ रेलवे पुलिस ने BNS की धारा 115, 118 (1), 296, 351(3) 3(5) में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इनका कहना- 

हां घटना हुई है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेंगे।- मोतीराम चौधरी, GRP थानां प्रभारी, रतलाम।