NEWS : सिंगोली में जैन मुनियों पर हमला, वैश्य महासम्मेलन ने किया विरोध, पदाधिकारी पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
सिंगोली में जैन मुनियों पर हमला, वैश्य महासम्मेलन ने किया विरोध

नीमच। जिले की सिंगोली तहसील के गांव कछाला में जैन सन्तों पर हुवे प्राणघातक हमले के विरोध स्वरूप वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर रश्मि श्रीवास्तव को सौंपा।
इस दौरान संभागीय अध्यक्ष सन्तोष चौपड़ा, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, जिलाध्यक्ष गोविंद पोरवाल, जिला महामंत्री हरिवल्लभ मुच्छाल, जिला मीडिया प्रभारी विवेक खण्डेलवाल, वरिष्ठ सदस्य मनोहर सिंह लोढ़ा, जम्बुकुमार जैन, पारस जैन कलकत्ता, पितलिया, तरुण बाहेती, विशाल जेन, नवीन बम्ब, आशा सांभर आदि मौजूद थे।
ज्ञापन में कहा कि नीमच जिले के वैश्य महासम्मेलन के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण, यह ज्ञापन अत्यंत दुःख और क्षोभ के साथ प्रस्तुत कर रहे हैं कि, मध्य प्रदेश के नीमच जिले की तहसील सिंगोली के कच्छाला में जैन संतों पर दुर्भाग्यपूर्ण हमले होना, न केवल समाज के धर्मगुरुओं पर आघात है, बल्कि अहिंसा, संयम और सदाचार की परंपरा को ठेस पहुंचाने जैसा है।