BIG BREAKING : महू-नीमच हाईवे पर सड़क हादसा, असंतुलित कार टकराई पेड़ से, घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल, पढ़े खबर

महू-नीमच हाईवे पर सड़क हादसा

BIG BREAKING : महू-नीमच हाईवे पर सड़क हादसा, असंतुलित कार टकराई पेड़ से, घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में अभी-अभी एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमे कुछ लोग घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना गुरूवार दोपहर 3.30 बजे की बताई जा रही है। 

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, मारूति स्विफ्ट कार क्रमांक- एमपी.13.जेडएम.7160 मल्हारगढ़ हाईवे पर असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, हादसे में कार सवार लोगों को चोटे आई, घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को मंदसौर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

घायलों में घायल रोशनी पति गोविंद आंजना (21) निवासी चिकली तहसील बड़नगर, गोविंद पिता गोपाल आंजना (24) और विशाल पिता रामलाल जटिया (23) निवासी ढोली मोहल्ला, उज्जैन शामिल है। ये सभी उज्जैन जिले के निवासी है, और सावरिया सेठ दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान मल्हारगढ़ कृषि उपज मंडी के सामने हादसा हो गया।