BIG NEWS: दो सूत्रीय मांगे, और संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का हल्लाबोल, आज जला डाले ये महत्वपूर्ण दस्तावेज, किया आग के हवाले, प्रदर्शन लगातार जारी, पढ़े ये खबर

दो सूत्रीय मांगे, और संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का हल्लाबोल, आज जला डाले ये महत्वपूर्ण दस्तावेज, किया आग के हवाले, प्रदर्शन लगातार जारी, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: दो सूत्रीय मांगे, और संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का हल्लाबोल, आज जला डाले ये महत्वपूर्ण दस्तावेज, किया आग के हवाले, प्रदर्शन लगातार जारी, पढ़े ये खबर

नीमच। दो सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है। जिसका आज 16 वां दिन है। संविदाकर्मियों के इस प्रदर्शन की गुंज लगातार नीमच जिले में भी दिखाई दे रही है। इस दौरान रोजाना अलग-अलग गतिविधियां कर संविदा कर्मचारी सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने की बात पर डटे हुए है। 

अनीश्चिकालीन हड़ताल के 16 वें दिन यानी शुक्रवार को जिला अस्पताल के बाहर धरनास्थल पर बैठे कर्मचारियों ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी की माताजी हीराबेन मोदी के निधन पर दो मीनट का मौन रख उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की। जिसके बाद समस्त संविदाकर्मियों ने रूपरेख के अनुसार तय गतिविधि की। इस दौरान कोरोना काल में मिले प्रमाण पत्र की प्रतियों को समस्त संविदाकर्मियों ने आग के हवाले करते हुए होली के रूप में तब्दील कर दिया। 

गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी दो सुत्रीय मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर बैठे है। इन्हीं 32 हजार कर्मचारियों में करीब 350 कर्मचारी नीमच जिले के भी शामिल है, जो बीते 15 दिनों से लगातार जिला अस्पताल परिसर में एकमुश्त धरने पर बैठे है, और सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने की गुहार लगा रहे है। 

उक्त कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल डुंगरवाल, सत्यनारायण यदुवंशी, दिनेश मालवीय, डॉक्टर मदनलाल पाटीदार, सुनील पाटीदार, मल्लन रावल, मानक नागदा, सतीश मालवीय, अर्जुनसिंह चुण्डावत, अली असगर गोहर, गोपाल शर्मा, रमेश पाटीदार, CHO अंजलि पुरोहित, रीना बैरागी, शालिनी शेखावत, सुमित्रा धाकड़, कविता  वर्मा, पूजा पाटीदार, पूजा बैरागी, हेमलता धाकड़, ANM भर्ती जाटव, प्रज्ञा शर्मा, RBSK Dr. स्वाति जैन, Cho रीतू सागर, भगवन्ती धाकड़, दिव्या धाकड़, संगीता आर्य, खुशबू पाटीदार, नीलू कृपलानी, वंदना शर्मा, नीतू शर्मा, सुमन मालवीय और मनीषा लोहिया सहित अन्य मौजूद रहे। 

यह दो सूत्रीय मांगे- 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत समस्त संविदा अधिकारीयों-कर्मचारियों को अन्य राज्यों की भांती नियमित किया जावे, एवं सीएचओ को MLHP केडर में नियमित किया जावे व जब तक नियमितिकरण नही हो जाये। तब तक 5 जून 2018 की नीति के अनुसार 90 प्रतिशत राशी का एरियर सहित भुगतान किया जाये।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स एजेंसी में किये गये स्पोर्ट स्टॉफ कर्मचारियों को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में समायोजन किया जावे। अथवा विभाग में रिक्त पदो में समायोजन किया जावे।