BIG NEWS: मनासा क्षेत्र में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध उत्खनन करते जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर जप्त, जांच शुरू, पढ़े खबर
मनासा क्षेत्र में खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध उत्खनन करते जेसीबी, डंपर और ट्रैक्टर जप्त, जांच शुरू, पढ़े खबर
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। क्षेत्र में लगातार अवैध उत्खनन को लेकर कई शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज शुक्रवार को नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल के आदेशानुसार एवं अपर कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देशन में खनिज विभाग अधिकारी देवीका परमार व खनिज विभाग निरक्षक गजेंद्र सिह डाबर व खनिज विभाग टीम द्वारा आज मनासा क्षेत्र में अवैध उत्खनन को लेकर 4 वाहनों को जप्त कर मनासा थाने पर खड़ा करवाया। साथ ही आगामी दंडात्मक आदेश तक सुरक्षित खड़े किए गए।
गजेंद्र सिंह डावर ने बताया कि, महागढ़ के समीप अवैध उत्खनन करते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर को जप्त किया है। साथ मंदसौर रोड पर अवैध उत्खनन ले जाते हुए डंपर को जप्त किया। वही मनासा थाने के सामने अवैध तरीके से रेती परिवहन करते हुए ट्रैक्टर को जप्त कर मनासा थाने पर खड़ा करवाया है।