BIG NEWS: आठ दिन पहले नदी में मिला शव, हत्या या आत्महत्या... खुलासा अब तक नहीं !... मामला नपाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का, पढ़े खबर
आठ दिन पहले नदी में मिला शव, हत्या या आत्महत्या... खुलासा अब तक नहीं !... मामला नपाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का, पढ़े खबर
मंदसौर। नगर पालिका में नौकरी करने वाले एक कर्मचारी का शव करीब 8 दिन पहले शिवना नदी में मिला था। इतने दिन चली जांच के बाद भी पुलिस अभी तय नहीं कर पा रही है कि, नपाकर्मी ने आत्महत्या की है, या उसकी हत्या हुई। शव मिलने को लेकर भी स्वजन व पुलिस अलश-अलग बात कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नपा में रामघाट वाटर वर्क्स पर कार्य करने वाला 42 वर्षीय हीरालाल निवासी गौरखेड़ी 24 मार्च की सुबह पांच बजे घर से ड्यूटी के लिए निकला था, देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा। स्वजन ने तलाश की, तो पता चला कि उस दिन वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचा। 25 मार्च को उसका शव गांव में ही शिवना नदी में मिला। नई आबादी पुलिस का कहना है कि उसका शव 24 मार्च को दोपहर में मिल गया था। स्वजन का कहना है कि हत्या हुई, या आत्महत्या, इसका हम कुछ नहीं कह सकते हैं। मृतक का किसी प्रकार का कोई लेन-देन भी नहीं है। हालांकि पुलिस इस मामले में अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।
मृतक के पिता नंदाजी परमार ने बताया कि हीरालाल परमार 24 मार्च को सुबह 5 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। इस दौरान वह खुद का मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया। वाटर वर्क्स में भी उसका पूछा तो बताया गया कि वह ड्यूटी पर ही नहीं आया। इसके बाद उसकी सभी दूर तलाश भी की पर कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन उसकी लाश गांव में शिवना नदी किनारे मिली। नई आबादी थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाया और लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
मृतक के तीन बच्चे-
हीरालाल के तीन बच्चे हैं, इसमें बड़ी दो पुत्री सुनीता, शानू और छोटा पुत्र अजय है। हीरालाल की मौत के बाद से ही तीनों बच्चे व पत्नी राधीबाई सदमे में हैं। स्वजन जैसे-तैसे उनको संभाल रहे हैं।
मामले में जांच जारी-
हीरालाल 24 मार्च को सुबह घर से निकला था, दोपहर में उसकी लाश नदी से मिली थी। मामले में मर्ग कायम किया है, बयान के आधार पर अन्य बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।- एसआई संजयप्रताप सिंह, जांच अधिकारी, थाना नई आबादी