EXCLUSIVE : हेमलता मर्डर मिस्ट्री, बच्चे का बर्थडे मनाया, फिर उसी रात महिला का कत्ल, कनावटी में हुए हत्याकांड के पीछे ये वजह, संदिग्ध मामले का पर्दाफाश, इसकी गिरेबान तक पहुंची कैंट पुलिस, अरोपी को किया राउंडअप, पर सामने आया कल्लू का नाम भी, कौन है ये और क्या है भूमिका...! पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खास खबर

हेमलता मर्डर मिस्ट्री

EXCLUSIVE : हेमलता मर्डर मिस्ट्री, बच्चे का बर्थडे मनाया, फिर उसी रात महिला का कत्ल, कनावटी में हुए हत्याकांड के पीछे ये वजह, संदिग्ध मामले का पर्दाफाश, इसकी गिरेबान तक पहुंची कैंट पुलिस, अरोपी को किया राउंडअप, पर सामने आया कल्लू का नाम भी, कौन है ये और क्या है भूमिका...! पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खास खबर

नीमच। बीते शुक्रवार को कनावटी गांव में हुई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में जहां एक और पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ रही है, तो वहीं दूसरी और घटना से जुड़े कई चौकाने वाले खुलासे एक-एक करके हो रहे है। इसमे पहला खुलासा महिला की गला घोटकर हत्या करने का हुआ, तो वहीं दूसरी बात पति विनोद द्वारा महिला के चरित्र पर शंका करने की बात भी सामने आई, और उसमे भी गांव के ही एक युवक का नाम चर्चाओं में चल रहा है, और यहीं युवक भी महिला की मौत के बाद से गांव में नजर नहीं आया, जानकारी तो यह भी सामने आई है कि, पुलिस ने आरोपी पति को अपनी हिरासत में भी ले लिया है।

अब पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी की बात करें, तो पति विनोद नायक मृतिका के चरित्र पर शंका करता था, और उसे यह शक था कि, हेमलता गांव के ही कल्लू नाम के युवक से संपर्क में थी। जिसकी भनक अंदर ही अंदर पति विनोद को भी थी। इसी कारण घटना के करीब 3 से 4 दिन पहले विवाद भी हुआ था, और उसके कुछ दिन बाद फिर बच्चे का जन्मदिन मनाया। फिर उसी रात हेमलता और उसके पति विनोद के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ और बात इतनी बढ़ी की गला घोटकर पत्नी को पति ने मौत के घाट ही उतर दिया और रातों-रात आरोपी विनोद फरार भी हो गया। फिर उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। इसी रात और महिला की मौत के बाद से जिस कल्लू नाम के व्यक्ति की चर्चा चल रही थी, वो भी गांव से गायब है।

सूत्र बताते है कि, कैंट पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में आरोपी पति को राउंडअप भी कर लिया, और आगे की कार्यवाही में आरोपी विनोद से पूछताछ की जा रही है। और हो सकता है की इस पूछताछ में कल्लू का भी कोई रोल सामने आया तो पुलिस उसे भी तलाशते हुए अपनी हिरासत में ले...!

गौरतलब है कि, बीती 21 जून को जिले के कनावटी गांव स्थित मौजूद मकान में हेमलता पति विनोद (26) की लाश संदिग्श परिस्थितियों में मिली, जिसकी सुचना मिलते ही एएसपी नवल सिंह सिसौदिया और कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिर मामला संदिग्ध होने के चलते रतलाम से एफएसएल की टीम को भी बुलाया था। फिर कागजी कार्यवाही और मौका मुआयना करने के बाद पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए नीमच जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों द्वारा पैनल से पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।

पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा-

महिला की संदिग्ध मौत होने के बाद डाॅक्टरों द्वारा मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया, और जो रिपोर्ट तैयार की गई, उसमे बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार, पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण गला घोटना बताया गया। यानी गला दबाकर ही महिला की हत्या की गई, पर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि, महिला का गला आखिरकार किस चीज से दबाया गया।  

क्या भाई की शंका, यकीन में बदली...!

आपकों बता दें कि, घटना के बाद मृतिका के भाई मिथुन नायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया था कि, दो दिन पहले ही यानी बीते गुरूवार को मृतिका का पति विनोद घर आया था, फिर शुक्रवार रात महिला सहित परिजनों ने बच्चे का जन्मदिन भी मनाया। भाई ने हेमलता के पति विनोद नायक पर ही हत्या करने का आरोप लगाते हुए शंका जायर की थी, उसने बताया था कि, जियाजी रात से ही गायब है, और जब उनके संपर्क करना चाहा, तो उनका मोबाइल भी बंद आया। संभवतः पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों के बयान लिए, और फिर अन्य पहलूओं के साथ इस दिशा में भी जांच को आगे बढ़ाया...!

क्या हत्या का कारण चरित्र शंका...!

बताया जा रहा है कि, मृतिका हेमलता और उसके पति विनोद नायक के बीच पूर्व में भी विवाद हुआ था, जिसके चलते महिला अपने ससुराल चित्तौड़गढ़ जिले के सतखंडा गांव से अपने पीहर कनावटी आ गई, और पिछले करीब 2 सालों से वह यहीं रह रही थी। यहां रहते हुए मृतिका हेमलता ज्ञानोदय अस्पताल में काम करती थी। कुछ दिनों पहले पति विनोद भी गांव में पहुंचा था, और महिला पर चरित्र शंका का आरोप लगाते हुए यहां बवाल भी उसने किया और फिर हेमलता की हत्या कर फरार हो गया था।