NEWS: मुंदेडी में राष्ट्रीय गीतों का गूंज,देशभक्ति का ऐसा जज्बा,की हर एक ने तिरंगे को थामा,सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सिंह का नेतृत्व,निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, पढ़े ये खबर
NEWS: मुंदेडी में राष्ट्रीय गीतों का गूंज,देशभक्ति का ऐसा जज्बा,की हर एक ने तिरंगे को थामा,सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सिंह का नेतृत्व,निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, पढ़े ये खबर
पिपल्यामंडी -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं ग्राम पंचायत मुंदेडी सरपंच प्रतिनिधि कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के विचारों और सपनों को साकार करने तथा वित्त मंत्री माननीय जगदीश देवड़ा की भावनाओं पर खरा उतरने हेतु राष्ट्रगान तथा देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों के साथ गांव मुंदेड़ी मैं विशाल तिरंगा रैली निकाल कर गांव के हर घर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाए।
इस हेतु गांव के लोगों को प्रेरित किया तथा प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध किया कि हर व्यक्ति अपने अपने घर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाएं तथा राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को बनाए रखें और राष्ट्रीय ध्वज में विद्यमान तीनों कलर तथा ध्वज के मध्य बने चक्र की विशेषताओं को गांव के लोगों के बीच में रखा तथा उन्हें समझाने के साथ ही साथ राष्ट्रीय त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु आग्रह किया ।
इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रजापत,शिक्षक नरेंद्र सिंह,शिक्षक विक्रम सेन,प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती लता पाठक,शिक्षिका श्रीमती पुष्पा कारपेंटर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ललिता साधव,सहायिका शशिकला हाड़ा,पूर्व जनपद प्रतिनिधि प्रेमचंद टेलर,ठाकुर भंवर सिंह,उप सरपंच प्रतिनिधि भावेश पाटीदार,जसपाल सिंह,कमलेश पाटीदार,कालू सिंह हाडा,अमृतराम ररोतिया,विष्णु रारोतिया,ठाकुर यशपाल सिंह,शुभम सिंह,भंवर गजराज सिंह,महावीर जैन,अशोक कारपेंटर,दुलीचंद कारपेंटर,अंबालाल धनगर,भगवान लाल धनगर,मदन सिंह देवड़ा,सचिव फकीर चंद मालवीय,सहायक सचिव राकेश बैरागी,पटवारी दिलीप सिंह,ठाकुर जुझार सिंह,तुलसीराम धनगर,रमेश शर्मा,ठाकुर जीवन पाल सिंह,कुंवर महिपाल,पूरण लाल शर्मा,कन्हैया लाल ररोतिया,मोडीराम पाटीदार,गोपाल पाटीदार,पंच दिनेश नागदा,पंच रंग लाल धनगर,पंच जगदीश पाटीदार,श्याम लाल शर्मा आदि अनेक गणमान्य नागरिकों तथा सैकड़ों युवाओं एवं अध्ययनरत बच्चों ने तिरंगा रैली में भाग लेकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया।