NEWS: हिन्दू जागरण मंच ने की अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग, CM के नाम एसपी तोलानी को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

हिन्दू जागरण मंच ने की अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग

NEWS: हिन्दू जागरण मंच ने की अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग, CM के नाम एसपी तोलानी को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

नीमच। हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत संगठन पदाधिकारीयों ने शनिवार दोपहर 1 बजे कैंट थाना कार्यालय पहुंचकर मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम जिले में विधर्मियों द्वारा शांत फिजा को बिगाड़ने के उद्देश्य से‌ होने वाले विभिन्न अपराधों भूमि अतिक्रमण, लव जिहाद, मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य गंभीर अपराधों को रोकने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी को ज्ञापन सोपा। 

हिन्दू जागरण मंच नीमच के पदाधिकारीयों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि, नीमच जिला राजस्थान सीमा से लगा हुआ होकर अति संवेदनशील जिला है, तथा विधर्मीयों द्वारा नीमच जिले के सीमा के अन्तर्गत कई शासकीय भूमियों पर विधर्मीयों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बस्तीयों का निर्माण एवं अवैध मजार का निर्माण कर लिया गया है, जिसके अन्तर्गत अतिसंवेदनशील क्षेत्र सेन्ट्रल स्कूल के सामने बग्ला नं. 60 मजार निर्मित कर वहां पर अवैध कब्जा नीमचसिटी रोड़ कल्याणेश्वर महादेव मंदिर के सामने मजार निर्मित कर मकान, आदि बनाकर विधर्मीयों द्वारा निवास किया जा रहा है। 

दशहरा मैदान के सामने, सी.पी.डब्ल्यूडी विभाग के भवन की भूमि में भी अवैध मजार निर्मित है तथा कुछ समय वहां पर जमगठ लगाकर वहां पर रास्ते को अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी तरह से उत्कृष्ठ विद्यालय की शासकीय भूमि पर भी अवैध मजार निर्मित है, तथा बघाना क्षेत्र में नाका नं. ४ के पास में, अवैध रूप से भूमि को अतिकमण कर बस्ती बस गयी है, तथा उन बस्तीयों में हो सकता है कुछ रोहिंग्या और बांग्लादेशी भी निवास कर रहे हो, जो कि नीमच के शांत वातावरण को कभी भी दुषित कर सकते हैं, तथा उनके द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी जैसे अवैधानिक कृत्यों में संलिप्ता होना स्वभाविक हो सकती है। 

इसी तरह से विधर्मीयों द्वारा हिन्दु समाज की भोली भाली बेटियों को लवजिहाद में फंसाने का प्रयास भी निरंतर किया जा रहा है। इसी प्रकार के शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर सम्पूर्ण जिले से हिन्दु जागरण मंच के पास, आम आदमीयों द्वारा मौखिक रूप से शिकायतें की गयी है जिसक लिए स्थानीय विभाग में लिखित रूप में शिकायतें भी की गयी है तथा हल्दवानी में भी जो घटनाकम सामने आया है, तथा पूर्व में भी दिल्ली में दंगे हुए थे, उनमें भी यह नजर आया है कि विधर्मीयों द्वारा अपने घरो पर पत्थर एवं पेट्रोल बम का दंगो में इस्तेमाल कर आमजनो की जानमाल को नुकसान पहुंचाया है।

इस कारण से आवश्यक है कि समस्त पेट्रोल पम्पो से बोतलो से पेट्रोल विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाने तथा अवैध बस्तीयों में सर्च कर अवैधानिक गतिविधीयों संलिप्त आपराधियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की करने, इसी तरह नीमच नगर के प्रसिद्ध  समाजसेवी अशोकजी अरोरा पर  4 फरवरी2024 को विर्घमीयों द्वारा षडयंत्र कर उन्हें जान से मारने के उददेश्य से जानलेवा हमला किया गया था, उसमें भी हमला विधर्मी द्वारा ही किया गया है जिसकी गंभीरता से जांच कर अन्य लोगो को भी गिरफतार किया जाना आवश्यक है तथा भविष्य में इस तरह की अवेधानिक गतिविधीयों को विधर्मीयों द्वारा अंजाम न दिया जा सके। 

इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन आपस में समन्वय बनाकर कार्य करे तथा अवैध भूमि अतिक्रमण, मादक पदार्थ की तस्करी, लवजिहाद, जैसे मामलों पर रोकथाम के लिए सजगता से कार्य कर संलिप्त अपराधीयों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने, नीमच नगर में विधर्मीयो द्वारा की जा रही अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने एवं समाजसेवी अशोक अरोरा के उपर हुए जानलेवा हमले में लिप्त आपराधियों को जल्द से जल्द गिरफतार कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।ज्ञापन की प्रतिलिपीदेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री  को भी कार्रवाई के लिए प्रेषित की गई। 

ज्ञापन सौंपते समय भेरूलाल  टाक प्रांत संयोजक, अजय सिंह कछावा नीमच जिला संयोजक अजय श्रीवास्तव जिला सह संयोजक संजय गौहर, जिला कार्यकारिणी अनिल कुशवाह, जिला कार्यकारिणी श्रीमती पूजा यादव, जिला कार्यकारिणी रानु अटल जिला सह संयोजक हिन्दू जागरण मंच जिला नीमच  उपस्थित थे।