NEWS: खुशियां.. मूकबधिर बच्चों ने अपने अंदाज में बजायी तालियां, स्किम नम्बर- 34 में होली दहन में नवाचार, पढ़े खबर

खुशियां.. मूकबधिर बच्चों ने अपने अंदाज में बजायी तालियां, स्किम नम्बर- 34 में होली दहन में नवाचार, पढ़े खबर

NEWS: खुशियां.. मूकबधिर बच्चों ने अपने अंदाज में बजायी तालियां, स्किम नम्बर- 34 में होली दहन में नवाचार, पढ़े खबर

नीमच। शहर के स्किम नम्बर 34 में मंगलवार रात्रि 8 बजे होलिका का दहन किया गया। इस दौरान रेडक्रास के किलकारी व मुखबधिर विद्यालय के बच्चों सहित वृद्धाश्रम के बुजुर्गों में भी होली का उत्साह देखा गया।

उक्त जानकारी देते हुवे स्किम नम्बर होली उत्सव समिति प्रमुख विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि, होलिका दहन देखने आये रेडक्रास मुखबधिर विद्यालय व किलकारी के बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह देखा गया। एडीएम नेहा मीणा जो कि उपरोक्त बच्चो में भारतीय संस्कृति व त्यौहार में रीतिरिवाजों की जानकारी व उसके महत्व को साझा करने के लिये नवाचार किया। 

उन्हें स्किम नम्बर 34 के बीच वाले गार्डन में आयोजित होली उत्सव में भेजकर होली दहन में की जाने वाली पूजा, होलिका व भक्त प्रह्लाद की कथा, कण्डे व लकड़ी की जमावट, होलिका दहन पूजा में उपयोग की जाने वाली रोली, माला, अक्षत, गंध, पुष्प, धूप, गुड़, कच्चे सूत का धागा, बतासे, नारियल एवं पंच फल, लाल कपड़ा इत्यादि पूजा की सामग्री की जानकारी वहां मौजूद पण्डित जगदीश शर्मा, वार्डन खुमानकुंवर, तहसीलदार पिंकी साठे ने सभी बच्चों को देकर ना केवल उनकी जिज्ञासा को शांत किया बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व भाईचारे के माहौल से भी अवगत करवाया।

इस दौरान वहां मौजूद रहवासी महिलाओं व पुरुषों ने किलकारी व मुखबधिर बच्चों को प्यार, स्नेह व दुलार दिया तथा बुजुर्गों का सम्मान करते हुवे उनका अभिनंदन किया। पुलिस बस में बैठकर आये बच्चों ने अपने ताली बजाने के लिये अपने अंदाज यानी हवा में हाथ घुमाकर ताली बजाने का संदेश देकर माहौल खुशनुमा बना दिया। वहां मौजूद मोहल्लावासियों ने सभी आए बच्चों व बुजुर्गों के साथ फोटो भी खिंचवाए, सेल्फी भी ली। 34 नम्बर स्किम के लोंगो का अपनत्व भरा साथ पाकर बच्चों में पारिवारिक माहौल निर्मित हो गया। वहां मौजूद सभी बच्चों को मेंगो ज्यूस व प्रसाद बांटा गया।

तहसीलदार पिंकी साठे ने कहा कि एडीएम मेडम नेहा मीणा की इच्छा थी कि बच्चे समाज के बीच जाकर अपने त्यौहार को देखे व समझे। आज बच्चे स्किम नम्बर 34 के होलिका दहन आयोजन में आकर बच्चे इंजॉय कर रहे है सभी पहलुओं को अच्छे से देख रहे है समिति ने भी अच्छी व्यवस्था की है। मुखबधिर विद्यालय की वार्डन खुमानकुंवर ने कहा कि ये बच्चे छात्रावास के अंदर ही रहते है, बाहर निकलकर जब यहां होली दहन में आये तो इनके लिए पहली दफा इस तरह का अलग ही माहौल निर्मित हुआ। आप लोगों ने जो इन्हें सम्मान दिया खुशियां बांटी वो तारीफ के काबिल है।

इस दौरान रेडक्रास के उमेश चौहान, पटवारी घनश्याम पाण्डे, स्किम नम्बर 34 होली उत्सव समिति के सोमेश गुप्ता, वरुण खण्डेलवाल, गोपाल पाटीदार, चंदनसिंह परिहार, बंटी लौहार, बीड़ी वैष्णव, रितेश मित्तल, राजेश टिलवानी, दिलीप धनोतिया आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष व गणमान्यजन मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार व्यक्त करते हुवे विवेक खण्डेलवाल सोनू ने प्रशासन के आला अधिकारी कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी सूरज वर्मा, एडीएम नेहा मीणा, एएसपी सुंदरसिंह कनेश, एसडीएम ममता खेड़े आदि को स्किम नम्बर 34 होलिका दहन कार्यक्रम में मुखबधिर, किलकारी व वृद्धजनों को भेजकर जो विश्वास जताया है उसके लिये धन्यवाद प्रेषित किया।