BIG NEWS : सरकारी कुएं में दिखा अजगर, तो ग्रामीणों में फैली दहशत, फिर मनासा वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, रेस्क्यू कर पाइथन को छोड़ा जंगल में, पढ़े खबर
सरकारी कुएं में दिखा अजगर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। वनपरी क्षेत्र अधिकारी मनासा को रविवार दोपहर करीब 12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम मातारुंडी परदा के शासकीय कुएं के अंदर अजगर है। वनपरी क्षेत्र अधिकारी मनासा द्वारा तुरंत मामला संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा।
रेस्क्यू टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को कुएं से सुरक्षित निकालकर रेस्क्यू किया। जिसे प्राकृतिक पर्यायवास जंगल में छोड़ा गया। अजगर लगभग 8 फीट लंबा एवं 20 किलो वजनी था, जो पूर्णतया स्वस्थ था। जिसे जंगल में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में मिट्ठूसिंह चंद्रावत कार्यवाहक वनपाल वाहन, चालक प्रेम सिंह गौड़ एवं सुरक्षा श्रमिकों का योगदान रहा।