BIG NEWS : सेफ क्लिक अभियान, नीमच के इन स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर पहुंची पुलिस, सायबर फ्रॉड व ठगी से बचने के संबंध में किया जागरूक, जनसंवाद में क्या रहा खास, पढ़े खबर
सेफ क्लिक अभियान
नीमच। पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक- 11 फरवरी को सेफ इन्टरनेट दिवस के परिपेक्ष्य में समाज में सायबर अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक- 01 से 11 फरवरी तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) ‘‘सेफ क्लिक अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन (भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन में जिले के समस्त पुलिस थानों में पुलिस टीम द्वारा वृहद स्तर पर स्कूल, कॉलेज में छात्र-छात्राओं और सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को सायबर फ्रॉड से बचने के लिये जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
अभियान के अर्न्तगत बुधवार को थाना नीमच कैंट अर्न्तगत नुतन स्कुल, राधाकृष्ण नगर (झुग्गी झोपड़ी), थाना नीमच सिटी अर्न्तगत ग्राम गिरदौड़ा, ग्राम बोरखेड़ी पानेरी, थाना बघाना अर्न्तगत जीसीएम पब्लिक स्कुल, थाना जावद अर्न्तगत ग्राम उम्मेदपुरा, ग्राम अठाना, शा.प्रा.वि. कानका, कृषि उपज मण्डी जावद थाना रतनगढ़ अर्न्तगत शासकीय हाई स्कुल बोरदिया, ग्राम बोरदिया, ग्राम मुवादा, ग्राम कुन्तली, थाना मनासा अर्न्तगत कृषि उपज गण्डी मनासा, थाना कुकड़ेश्वर अर्न्तगत सरकारी अस्पताल कुकड़ेश्वर, ग्राम जुना पानी कुकड़ेश्वर, थाना रामपुरा अर्न्तगत दशहरा मैदान रामपुरा पर सोशल मिडिया-सायबर फ्राड संबंधी जागरूकता के पोस्टर एवं पेम्पलेट्स वितरित कर जनसंवाद कार्यकमो का आयोजन कर आमजन, छात्रों, महिलाओं को जागरूक किया गया।
अभियान के अर्न्तगत किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नही करने, किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी शेयर नहीं करने, शेयर मार्केट, क्रिप्टो कंरसी आदि में निवेश पर कम समय में अधिक लाभ के प्रलोभन में नहीं पड़ने, टेलीग्राम एप पर वर्क फ्राम होम एवं टास्क कंम्पलिट करने के नाम पर रूपये कमाने के झांसे में न आने, फर्जी लोन एप से लोन नहीं लेने संबंधी जानकारी दी गई एवं डिजिटल अरेस्ट, अनजान विडियो कॉल फ्राड, लॉटरी फ्राड, परिचित व्यक्ति फ्राड, सीम स्वेप फ्राड, केवायसी फ्राड आदि की जानकारी एवं बचाव संबंधी पोस्टर एवं पेम्पलेट्स वितरित किये जाकर जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया।