BIG NEWS : जावद जनपद के CEO का अपहरण, फिर नीमच पुलिस हुई अलर्ट, इनके सहयोग से बड़ी कार्यवाही, आकाश धुर्वे को कैंट थाने लेकर पहुंच रही खाकी, पढ़े खबर

जावद जनपद के CEO का अपहरण

BIG NEWS : जावद जनपद के CEO का अपहरण, फिर नीमच पुलिस हुई अलर्ट, इनके सहयोग से बड़ी कार्यवाही, आकाश धुर्वे को कैंट थाने लेकर पहुंच रही खाकी, पढ़े खबर

नीमच। शहर में बीती रात एक अधिकारी के अपहरण की सुचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाई और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। नीमच पुलिस ने नागदा पुलिस के सहयोग से सरकारी अधिकारी को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया, और अपहरण करने वाले लोगों को भी हिरासत में लिया। 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जावद जनपद के सीईओं आकाश धुर्वे का कुछ लोगों द्वारा अपहरण करने की सूचना पुलिस टीम को मिली। इस पर कैंट टीआई निरीक्षक पुष्पा चैहान, निरीक्षक विजय सागरिया और साइबर टीम ने गुरूवार की सुबह बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। नीमच पुलिस ने नागदा पुलिस के सहयोग से जनपद सीईओं को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया, और अपहरण करने वाले लोगों को भी हिरासत में ले लिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा प्रकरण में साक्ष्य के आाधार पर वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।