APRADH: पहले से आदतन अपराधी, फिर किया बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन, कुकड़ेश्वर पुलिस की कार्यवाही, अब एक माह रहेगा जेल, पढ़े खबर
पहले से आदतन अपराधी, फिर किया बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन, कुकड़ेश्वर पुलिस की कार्यवाही, अब एक माह रहेगा जेल, पढ़े खबर
नीमच। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन तथा कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने बाउण्ड ओव्हर उल्लंघन मामले में एक आदतन आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार कुकड़ेश्वर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई थी। परन्तु आदतन अपराधी शांतिलाल पिता रामसिंह गुर्जर 35 साल निवासी ग्राम भदवा को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट टप्पा कुकड़ेश्वर के न्यायालय के द्वारा धारा 107,116(3) जा.फौ. के तहत छह माह तक अपराध घटित न करने हेतु 10,000 हजार रुपये की राशि से बाउण्ड ओव्हर किया गया था।
किन्तु आरोपी द्वारा उक्त बाउण्ड ओव्हर का उल्लघंन करते हुए पुन: अपराध घटित किया गया। जिसे लेकर पुलिस ने इस खिलाफ धारा 122 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट टप्पा कुकड़ेश्वर के न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालय द्वारा प्रकरण की सुनवाई करते हुए आरोपी की बाउण्ड ओव्हर की शेष अवधी हेतु एक माह के लिये उपजेल जावद निरूद्ध करने के आदेश पारित किये।