BIG NEWS : नीमच के सैलानियों के लिए खुशखबरी,जाजू सागर बांध की चादर चली,दिखाने लगा मनमोहक दृश्य,पढ़े खबर
नीमच के सैलानियों के लिए खुशखबरी,जाजू सागर बांध की चादर चली,
रिपोर्ट - चिराग फगवार ,,,,
नीमच / शहर के मुख्य पेयजल स्त्रोत जाजूसागर बांध (हर्कियाखाल डैम) सोमवार की रात ओवरफ्लो गया। शाम को बंबोरा-बंबोरी नाले से राजस्थान के छोटी सादड़ी व आसपास का पानी आने से देर रात बांध पर चादर चलने लगी। पानी की आवक इतनी तेज है कि वेस्टवेयर ऊपर होकर पानी तेजी से बह रहा है। यही हालात रहे तो आज दोपहर तक पानी और भी तेजी से यहाँ बेहटा दिखाई पद सकता है जोकि सैलानियों को काफी भाता है,
सीताराम जाजूसागर बांध में दलावदा और भड़दसनावदा नाले से पानी की आवक होती है। इसमें मुख्य राजस्थान की तरफ से होकर आने वाला भड़दसनावदा नाला है। भड़दसनावदा में ही कुछ दूरी पर नाले का एक मोड़ जीरन तालाब की तरफ भी जाता है। जब नाला तेजी से बहता है तो दोनों तरफ पानी जाता है,जिससे वह भी तालाब भरना शुरू हो जाता है,