BIG NEWS : पेड़ पर लटकी मिली लाश, अब हुई पहचान, मृतक के परिजन पहुंचे रतनगढ़, मामला चड़ोल गांव के जंगलों से जुड़ा, आखिर कौन है लाकाराम...! पढ़े खबर

पेड़ पर लटकी मिली लाश

BIG NEWS : पेड़ पर लटकी मिली लाश, अब हुई पहचान, मृतक के परिजन पहुंचे रतनगढ़, मामला चड़ोल गांव के जंगलों से जुड़ा, आखिर कौन है लाकाराम...! पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

रतनगढ़। थाना क्षेत्र की जाट चौकी के ग्राम चड़ोल में गुरूवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शिशुपाल सिंह गौर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और जांच-पड़ताल के बाद मृतक की पहचान हो गई, शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पीएम होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाले शख्स की पहचान लाकाराम पिता मिश्रीलाल रैबारी (60), निवासी बराई का वास, बाका की ढाणी, थाना गुढ़ा जिला पाली राजस्थान के रूप में हुई, पुलिस की सूचना के बाद शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन रतनगढ़ पहुंचे। अब रतनगढ़ के शासकीय अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक द्वारा आत्महत्या करने का करण फिलहाल अज्ञात है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।