NEWS : सेमली गांव की महिलाएं पहुंची पिपलियामंडी थाने, सरपंच के खिलाफ सौंपा आवेदन, कहां- जमीन खाली करने की दी धमकी, कार्यवाही की मांग, पढ़े खबर
सेमली गांव की महिलाएं पहुंची पिपलियामंडी थाने
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। सेमली निवासी अंगुरबाला बाई पाटीदार, चंदाबाई पाटीदार, रेखा बाई पाटीदार ने पिपलियामंडी थाने पर आवेदन दिया है। जिसमें बताया कि, जमीन 1959 सन की गांव में अम्बाव रास्ते पर स्थित है। जिस पर हमारा कब्जा चला आ रहा है, और उक्त जमीन पर हम पिछले साठ वर्षो से हमारा परिवार खेती करता आ रहा है।
उक्त जमीन पर सरपंच पुष्कर मालवीय द्वारा पॉड खोदने के लिए हमें परेशान किया जा रहा है। जमीन पर डग पोंड बनाने के लिए सरपंच आमदा है, जो हमारे परिवार से झगड़ा कर रहा है, व गाली-गलौज कर हमें मारने के लिए आ रहा है। शनिवार की दोपहर सरपंच हमारे खेत पर आया और बोला कि, जमीन से हट जाना नही, तो ठीक नही रहेगा। सरपंच ने अश्लील गालियां दी व अपशब्द कहे और धमकी दी कि अगर जमीन से नही हटे तो मैं तुम्हें झूठे केस में फसा दूंगा।
सरपंच हमसे रुपए की मांग कर रहा है, और बोल रहा है कि रुपए नही दोगे तो तुम्हारे खेत पर डग पोंड बनाउंगा। मैंने पुलिस को भी बोल दिया है, दो पुलिस जवान भी आएंगे। जेसीबी से तुम्हारे खेत को खुदवा दूंगा। सरपंच द्वारा दी जा रही धमकी से हम व हमारे परिवार के लोग दहशत में है, यह हमारे परिवार के साथ कोई भी घटना घटित कर सकता है या करवा सकता है। मामले में महिलाओं ने आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की।
इनका कहना-
हां, जमीन विवाद को लेकर के आवेदन आया था। जिसमे पटवारी साहब आये थे। जनपद पंचायत CEO गांव जाएंगे। नप्ती कर बैठकर के हल निकालेंगे।- नीरज सारवान, थाना प्रभारी पिपलियामंडी