BIG NEWS : अवैध मादक पदार्थ की सुचना, और बेगूं पुलिस की कार्यवाही, लक्जरी कार से नशा बरामद, चालक तो धराया, पर ये हो गया फरार, पढ़े खबर
अवैध मादक पदार्थ की सुचना,
चित्तौड़गढ़ जिले की डीएसटी और बेगूं पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर गुरुवार को कार्रवाई करते हुवे कार से 42 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया, जबकि कार में सवार तस्कर पुलिस नाकाबंदी देख कार से उतरकर भाग गया,
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले की डीएसटी और बेगूं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कारवाई की है, डीएसटी टीम को सूचना मिली कि बेगूं क्षेत्र में एक कार से डोडा चूरा तस्करी किया जा रहा है, डीएसटी प्रभारी जोधाराम की टीम और बेगूं पुलिस ने बेगूं चेची रोड़ पर नाकाबंदी की, गांव गोपालपुरा की तरफ से आती कार को रुकवाया, पुलिस नाकाबंदी देखकर ड्राइवर के पास की सीट पर बैठा एक आरोपी कार से उतर कर भाग निकला,
पुलिस ने कार की तलाशी कर डिग्गी में रखे 2 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 42 किलो 170 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया, कार ड्राइवर गांव सुवाणिया के रहने वाले रतनलाल पुत्र नाथूलाल सालवी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया, कार जब्त कर जांच शुरू कर दी गई, गिरफ्तार आरोपी और फरार हुए आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर लिया है, मौके से फरार हुए तस्कर की तलाश की जा रही है,