NEWS: पिता की स्मृति में एएसआई बैरवा की पहल, ग्राम नेगडियाकलां स्थित विद्यालय में कराया निर्माण कार्य, लोकार्पण भी हुआ, पढ़े खबर

पिता की स्मृति में एएसआई बैरवा की पहल, ग्राम नेगडियाकलां स्थित विद्यालय में कराया निर्माण कार्य, लोकार्पण भी हुआ, पढ़े खबर

NEWS: पिता की स्मृति में एएसआई बैरवा की पहल, ग्राम नेगडियाकलां स्थित विद्यालय में कराया निर्माण कार्य, लोकार्पण भी हुआ, पढ़े खबर

निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाने के एएसआई सूरज कुमार बैरवा ने शुक्रवार को ग्राम बस्सी तहसील के नेगडिया कला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अपने पिताश्री सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी स्वर्गीय रामलाल बैरवा की पुण्य स्मृति में एक कक्षा कक्ष मय बरामदा के संपूर्ण निर्माण की सौगात दी। बैरवा ने उक्त निर्माण कार्य के साथ ही इस कक्ष को आजीवन गोद लेने का  जिम्मा भी लिया। 

बताया गया कि, उक्त निर्माण कार्य में पांच लाख ग्यारह हजार रुपए का खर्च व्यय हुआ। शुक्रवार को नेगड़िया कला में उक्त निर्माण कार्य के उद्घाटन के अवसर पर सूरज कुमार के साथ उनकी माता श्रीमती चंदा देवी, धर्मपत्नी नर्बदा देवी आदि का एसीबीओ जया रानी राठौड़, सरपंच गोपाल चूंडावत तथा शंभूलाल सोमानी आदि के द्वारा अभिनन्दन किया।

गौरतलब है कि, कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई सूरज कुमार बैरवा ने राजस्थान पुलिस में सराहनीय सेवाओं के अतिरिक्त समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया। समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं। अपनी राजस्थान पुलिस की सेवा कार्य के दौरान अभी तक इन्होंने कई अपराधिक खुलासे करने के साथ, क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ रोकथाम में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। बैरवा अपनी सराहनीय सेवाओ के चलते आज आमजन मे अपनी विशेष छाप छोड़ चुके हैं, और इसी के चलते ये आज सबके दिलो के चहेते बन चुके हैं। आमजन व पुलिस प्रशासन ने विभिन्न अवसरों पर इनकी सेवाओ की सराहना कर इन्हें पुरस्कृत भी किया गया है।