NEWS : नीमच जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई, इतने आवेदकों की सुनी समस्याएं, फिर DM हिमांशु चंद्रा आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश, पढ़े खबर
नीमच जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए 98 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, सभी डिप्टी कलेक्टर, सीएमओ दुर्गा बामनिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में दयानन्द मार्ग के श्यामलाल सोनी, जवाहर नगर नीमच की श्वेता सोनी, थड़ोली के कारूलाल, विक्रम, श्यामलाल, सुवासरा बुजुर्ग के सुरेश, पालरी के नंदलाल, उकार, रायसिंहपुरा के बापुसिह, कंचन नगर नीमच के ओमप्रकाश काछी मोहल्ला मनासा के सरोज कुशवाह, कुकड़ेश्वर की प्रेमबाई, मनासा के हरिशचंद्र राठौर, खेड़ामोड़ी के कमलसिह, रतनगढ़ की ममताने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह जससिंगपुरा के नानूराम, किशनपुरा के राहुल, आलोरी गरवाड़ा के किशनलाल, नीमच सिटी के सुरेन्द्र सोनी, मुकेरा के हेमराज, बघाना के आसिफ ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर, की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।