BIG NEWS: ट्रैन की चपेट में आने से राहुल की मौत, पिपलियामंडी चौकी पहुंचे मृतक के परिजन, आवेदन देकर बोले- बेटे ने की आत्महत्या, वजह भी बताई, क्या मामला प्रेम संबंध से जुड़ा...! अब इन दो पहलुओं पर पुलिस की जांच, पढ़े खबर

ट्रैन की चपेट में आने से राहुल की मौत

BIG NEWS: ट्रैन की चपेट में आने से राहुल की मौत, पिपलियामंडी चौकी पहुंचे मृतक के परिजन, आवेदन देकर बोले- बेटे ने की आत्महत्या, वजह भी बताई, क्या मामला प्रेम संबंध से जुड़ा...! अब इन दो पहलुओं पर पुलिस की जांच, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। बीती 11 जनवरी को थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रैन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में मृतक की पहचान राहुल पिता दिनेश लक्षकार (20) निवासी ग्राम रिछालाल मुहां, थाना दलौदा के रूप में हुई। जिसके बाद मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ाया गया। इसी बीच सोेमवार को मृतक राहुल के परिजन पिपलियामंडी चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को एक आवेदन दिया। जिसमे राहुल के आत्महत्या की वजह प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। 

इस आवेदन में प्रार्थी दिनेश पिता ओमप्रकाश लक्षकार, निवासी रिछालाल मुहां सहित परिजनों ने मृतक राहुल को धमकाने का आरोप लगाया, और उसी के चलते राहुल द्वारा आत्महत्या करने की बात कहीं गई। परिजनों ने बताया कि, राहुल ने 11 जनवरी को पिपलियामंडी में मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

मुझे मोबाइल पर इसकी जानकारी मिली, और मैं 12 जनवरी की सुबह 2 बजे पिपलियामंडी आया। मैंने आत्महत्या करने का कारण पता करना चाहा, लेकिन मुझे उस दिन कुछ पता नहीं चला। मैंने मेरे बेटे के मोबाइल का लॉक खुलवाया, तो मुझे पिपलियामंडी निवासी युवती के फोटो व मेरे बेटे के फोटो साथ में मिले। 

मुझे ज्ञात हुआ कि, युवती व मेरे बेटे के संबंध थे, और युवती की दुकान के अंदर के ही अश्लील फोटों मोबाइल में मिले। घटना दिनांक को युवती व उसकी मां ने राहुल को पिपलियामंडी बुलाया और धमकाया कि, शादी नहीं होगी। जबकि पहले मेरे बेटे को युवती के साथ शादी करवाने की बात बोल रहे थे। मेरे बेटे राहुल को युवती व उसकी मां ने बोला कि, शादी नही होगी, इस कारण दुःखी होकर मेरे बेटे राहुल ने आत्महत्या की। परिजनों ने आवेदन के माध्यम से बेटे की मौत के जिम्मेदार पिपलियामंडी निवासी युवती व उसकी मां को बताया है, और इनके खिलाफ सख्त व वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। 

पुलिस जांच के बाद ही होगा खुलासा- 

एक और ट्रैन की चपेट में आने से राहुल की मौत हुई, तो दुसरी और परिजनों द्वारा युवती के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया। फिलहाल राहुल की मौत और परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है। क्या मृतक युवक और युवती के प्रेम संबंध थे या नहीं...! क्या राहुल ने प्रेम संबंध के चलते ही आत्महत्या की....! या राहुल की मौत को लेकर युवती के खिलाफ परिजनों द्वारा दिये गए आवेदन कितनी सत्यता है...! इन सभी सवालों के जवाब पुलिस खोजने में जुटी है। आखिरकार यह पूरा मामला क्या है, इसका खुलासा तो पुलिस जांच पुरी होने के बाद ही हो पाएगा।