NEWS : जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने की जनसुनवाई, इन आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, तत्काल निराकरण के दिए निर्देश, पढ़े खबर

जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने की जनसुनवाई

NEWS : जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने की जनसुनवाई, इन आवेदकों की सुनी समस्‍याएं, तत्काल निराकरण के दिए निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए 82 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉ. ममता खेडे,  एसडीएम संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, चंद्रसिह धार्वे एवं श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में चीताखेडा के दिव्‍यांग अनिल दमामी ने उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे अनिल को पर्याप्‍त नि:शुल्‍क उपचार सहायता उपलब्‍ध करवाए। लुहारिया जाट के भेरूलाल गुर्जर ने शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया। जिस पर कलेक्‍टर ने अतिक्रामक के विरूद्ध कार्यवाही कर, अवैध कब्‍जा हटवाने के निर्देश तहसीलदार सिंगोली को दिए।

जनसुनवाई में  जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड ने भी आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कनावटी के रामप्रसाद, अरनिया चंद्रावत के मोहन बंजारा, अमरपुरा के बगदीराम, जाट के अनिल सिह, पालसा के कंचनबाई, धोकलखेडा के अंबालाल, विजयसिह, नीमच सिटी की दुलीबाई मीणा, आंत्री बुजुर्ग के मदनलाल, नीमच के सुनील कुमार चौहान, जीरन के शांतिलाल पाटीदार, लासुर की सागरबाई, सावनकुंड के गोविंद बंजारा, पिपल्‍याघोटा के मोहनलाल, बिहारंगज नीमच की आरती, बमोरी के शंकर पुरी, उगरान की कांताबाई, मोडी के हीरालाल गायरी, बिजलवास बामनियां के रामचंद्र रेगर, पिपल्‍याघोटा की ललिता, भोपालगंज के कारूलाल, धनेरिया रोड नीमच की निर्मला सोलंकी, बघाना के अयुब, अरनिया कुमार के रोहित मीणाआदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।