BIG NEWS : पुलिस लाइन कनावटी में जनरल परेड, निरिक्षण करने पहुंचे एएसपी सिसोदिया, एमटी एवं आरमोरी को भी देखा, इन अधिकारियों-कर्मचारियों को किया पुरस्कृत, पढ़े खबर

पुलिस लाइन कनावटी में जनरल परेड

BIG NEWS : पुलिस लाइन कनावटी में जनरल परेड, निरिक्षण करने पहुंचे एएसपी सिसोदिया, एमटी एवं आरमोरी को भी देखा, इन अधिकारियों-कर्मचारियों को किया पुरस्कृत, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है। पुलिस फोर्स में परेड को अनुशासन का जड़ माना जाता है परेड होने से पुलिस फोर्स में अनुशासन के साथ ही एक साथ टीम के रूप में कार्य करने की क्षमता बढ़ती है। इसी तरताम्य में दिनांक- 18 फरवरी मंगलवार को पुलिस लाईन कनावटी स्थित परेड़ ग्राउन्ड़ में जनरल परेड़ आयोजित की। रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया द्वारा प्रातः 07 बजे परेड निरीक्षण हेतु पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड में प्लाटूनो को खड़ा किया। तत्पश्चात सुबह 07ः15 बजे एएसपी नवल सिंह सिसोदिया के आगमन पश्चात परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया द्वारा एएसपी को परेड की सलामी दी। 

सलामी उपरांत परेड कमांडर द्वारा परेड निरीक्षण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय को आमंत्रित किया गया। एएसपी द्वारा प्लाटून वार तैयार परेड का निरीक्षण किया जाकर निरीक्षण के दौरान परेड़ में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया। जनरल परेड़ निरीक्षण पश्चात प्रातः 07 बजे परेड़ का मार्चपास्ट कर 08ः10 पर परेड़ का विसर्जन किया। जनरल परेड़ पश्चात एएसपी नवल सिंह सिसोदिया द्वारा पुलिस लाईन स्थित स्टोंर, एमटी एवं आरमोरी का निरीक्षण किया। एएसपी नवल सिंह सिसोदिया द्वारा जनरल परेड़ निरीक्षण के दौरान अच्छे टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुये पुरस्कृत किया गया तथा खराब टर्नआउट वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भविष्य के लिए चेतावनी दी।

आज आयोजित जनरल परेड़ के दौरान रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, रक्षित निरीक्षक उर्मीला चौहान, निरीक्षक निलेश अवस्थी, निरीक्षक विकास पटेल, निरीक्षक भुरालाल भांभर, निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा सुबेदार सुरेष सिसोदिया सहित पुलिस लाईन, थानों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे 90 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।