NEWS: विश्व ह्रदय दिवस, नीमच जिला अस्पताल पहुंचे हार्ट स्पेशलिस्ट, मरीज की जांच के बाद किया उपचार, इन डॉक्टरों ने भी दी सेवाएं, पढ़े खबर

विश्व ह्रदय दिवस

NEWS: विश्व ह्रदय दिवस, नीमच जिला अस्पताल पहुंचे हार्ट स्पेशलिस्ट, मरीज की जांच के बाद किया उपचार, इन डॉक्टरों ने भी दी सेवाएं, पढ़े खबर

नीमच। विश्व ह्रदय दिवस पर नीमच जिला अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे के चौरडिया अस्पताल हार्ट कैयर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश कोलंबे ने 60 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमे 10 रोगी हदय रोग से ग्रस्त पाए गए, जिन्हें उपचार के साथ उचित स्वास्थ्य लाभ भी दिया। साथ ही मरिजों को रोग से बचने के लिए संतुलित दिनचर्या के संबंध में भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने व्यसत मुक्ति, प्रतिदिन व्यायाम और नमक सहित तला-गला खाने से परहेज करने के संबंध में जानकारी दी। 

शिविर में पहुंचने वाले मरिजों के बीपी, शुगर, ईसीजी और लिपिड प्रेाफाइल सहित अन्य जांच को निःशुल्क कर दवाओं का वितरण भी किया। वहीं पीला कार्ड बनाकर एनसीडी क्लीनिक में मरीजों को प्रतिमाह फॉलोअप के संबंध में भी जानकारी दी। 

उक्त शिविर के दैरान डॉक्टर बघेल, सिविल सर्जन डॉक्टर महेन्द्र पाटिल, एनसीडी नॉडल अधिकारी डॉक्टर मनीष यादव, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर सतीश चौधरी और नैत्र रोग विशेषझ डॉक्टर संगीता भारती सहित अन्य मौजूद रहें।