NEWS: नीमच में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, पहले ग्रामीण क्षेत्रों में, अब शहरवासियों को भी न्यौता, मुख्य बाजारों में पहुंचे समिति के सदस्य, इस अंदाज में दिया आमंत्रण, पढ़े ये खबर
नीमच में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन
नीमच। वात्सल्य सेवा समिति, अग्रवाल ग्रुप व व्यापारी संघ के तत्वाधान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, यह आयोजन 1 से 7 अक्टूबर तक नीमच के दशहरा मैदान में चलेगा। कथा अमृत में वाणी साध्वी ऋतंभरा जी के मुखारविंद होगी।
इस भव्य आयोजन को लेकर सभी प्रकार की तैयारिया पूरी की जा रही है। रामकथा में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रिका का वितरण भी हो चूका है। जिसके बाद समिति के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को भी शहर के मुख्य बाजार में पत्रिका वितरित की गई।
पत्रिका वितरण बारादरी से प्रारंभ हुई, जो घंटाघर, मुख्य बाजार, पुस्तक बाजार, 40 चौराहा, कमल चौक व फ्रूट मार्केट चौराहा सहित सभी मुख्य मार्ग पर प्रवासियों दुकानदारों को भेंट की गई, और श्रीराम कथा में आने का आमंत्रण दिया। इस पत्रिका वितरण कार्यक्रम में संतोष चोपड़ा, अनिल गोयल, सुरेंद्र सेठी, मदन पाटीदार, रवि गोयल, सुनील शर्मा, राहुल किनारिया, विनोद नागदा और कपिल गोयल सहित ब्बडी संख्या में कार्यकर्ता ने उपस्थित रहें।