NEWS: ऑपरेशन मुस्कान के तहत जाट चौकी पुलिस को मिली सफलता, लापता नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर घर में बिखेरी खुशियां
ऑपरेशन मुस्कान के तहत जाट चौकी पुलिस को मिली सफलता
नीमच: माननीय मुख्यमंत्री महोदय एंव पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के संबंध में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत एसपी अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में एंव एएसपी सुन्दर सिंह कनेश एंव जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय, थाना प्रभारी रतनगढ शिवकुमार यादव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जाट उप निरीक्षक रामकिशन सिंगावत द्वारा एक नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 27.06.2023 को चौकी जाट क्षेत्र के ग्राम लुहारिया जाट भोपारी से एक नाबालिक बालिका के गुम हो जाने के संबंध में थाना रतनगढ पर अपराध क्रमांक 117/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृत नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु सतत् एवं सार्थक प्रयास कर दिनांक 19.07.2023 को नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया व परिजनों के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवकुमार यादव ,थाना प्रभारी रतनगढ, उप निरीक्षक रामकिशन सिंगावत चौकी प्रभारी जाट, प्रआर प्रवीण जोशी,आर. विजय शर्मा,आर. सचिन कौशिक की सराहनीय भूमिका रही।