BIG NEWS : स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और सभापति ने हाथों में थामी झाड़ू, नीमच के इस क्षेत्र में की साफ-सफाई, अभियान में ये लोग भी हुए शामिल, पढ़े खबर
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा

नीमच। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पंचवटी कॉलोनी मार्ग स्थित गौ उपचार शाला व चैतन्य बालाजी मंदिर के सामने सफाई अभियान चलाकर करीब पांच ट्राली कचरा एकत्रित का टीचिंग ग्राउंड पर पहुंचाया। सफाई अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया, स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित ने नगर पालिका की स्वास्थ्य विभाग की टीम व संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के पर्यावरण मित्रों के साथ स्वयं हाथ में झाड़ू थाम कर सफाई अभियान में सहभागिता निभाई और स्वच्छ नीमच स्वच्छ भारत का संदेश दिया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष चोपड़ा ने कहा कि स्वच्छता सबकी जवाबदारी है, नगर पालिका के साथ ही आम नागरिक भी अपनी जवाबदारी समझे और स्वच्छता में सहयोग कर शहर को स्वच्छ सुंदर और साफ बनाएं।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, सीएमओ दुर्गा बामनिया, स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के इंजीनियर बाबूलाल गौड़, पार्षद प्रतिनिधि विष्णु राठौर, स्वच्छता निरीक्षक अविनाश घेघट, स्वच्छता पर्यवेक्षक श्यामलाल घेघट, सनी सौदे, स्वच्छता विभाग के लिपिक शुभम उपाध्याय, स्वच्छता एनजीओ की जाहीन खान भसीन, संजना ओझा, खुशबू शर्मा, धनवंती जाट के साथ ही संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अन्य सदस्य, स्वच्छता विभाग की टीम और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।