NEWS : श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर पर गुरु एकांतवासी की कठोर रात्रि साधना, भव्य गरबा का भी होगा आयोजन, ऊपरी हवा, मिर्गी और लकवा सहित इन बीमारियों का होगा इलाज, पढ़े खबर
श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर पर गुरु एकांतवासी की कठोर रात्रि साधना

नीमच। श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर हवाई पट्टी रोड पटवा स्कूल के आगे नवरात्रि के उपलक्ष में गुरु एकांतवासी की 10 दिवसीय, श्री महाकाली, श्री वीर हनुमान की कठोर रात्रि साधना आज से प्रारंभ होगी। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में जवारे, अखंड ज्योत प्रज्वलित, कर हवन, पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सोमवार से प्रारंभ हुई। प्रतिदिन दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक श्री चमत्कारी चौकी में ऊपरी हवा, मिर्गी, लकवा सहित अन्य किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
साथ ही निःसंतान बहनों को गोद भराई कर एक सिद्ध नारियल दिया जाएगा। किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। रात्रि 8:15 बजे, मां अंबे, श्री हनुमान महाराज की 108 दीपक से भव्य आरती प्रतिदिन होगी व माताएं, बहनों द्वारा, गरबा नृत्य किया जाएगा। रात्रि 10:30 बजे से हवन पूजा, मंत्र अनुष्ठान प्रारंभ होगा, जो रात्रि 2 बजे तक चलेगा। 10 दिवसीय साधना का समापन दशहरा के दिन सुबह 9 बजे हवन पूजा भोग लगाकर कन्याओं को भोजन करवा कर भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा।
अखंड ज्योत व जवारे को मां शिप्रा उज्जैन विसर्जित किया जाएगा। विश्व जन कल्याण की भावनाओं को लेकर गुरु एकांतवासी निरंतर 15 वर्षों से अनेकों कठिन साधनाएं, मां कामाख्या देवी असम, काशी मणिकार्णिका घाट, कोलकाता कालीघाट, गुजरात पावागढ़, उज्जैन भैरवगढ़, नीमच छावनी शमशान आदि में की है, और साधना निरंतर जारी है।