BIG NEWS : मामूली सर्दी-जुखाम हुए, तो झोलाछाप डॉक्टर से कराया इलाज, फिर चली गई अजय की जान, पिपलियामंडी पुलिस ने फर्ज की FIR...! पढ़े खबर

मामूली सर्दी-जुखाम हुए

BIG NEWS : मामूली सर्दी-जुखाम हुए, तो झोलाछाप डॉक्टर से कराया इलाज, फिर चली गई अजय की जान, पिपलियामंडी पुलिस ने फर्ज की FIR...! पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। शहर में एक झोलाछाप डॉक्टर से उपचार कराने के चलते एक नाबालिक बालक की मौत हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने BNS की धारा 106 (1) में कार्यवाही की है। 

मंदसौर के पिपलियामंडी स्थित अयोध्या बस्ती में निवासरत मजदूर परिवार को झोलाछाप डॉक्टर से उपचार कराना भारी पड़ गया। पिपलियामंडी के अयोध्या बस्ती के नारू प्रजापत का बालक अजय मामूली सर्दी ज़ुकाम के कारण अस्वस्थ्य था। इसी दौरान बस्ती में झोला लेकर घूम रहे सोनू राठौर ने अजय को चेक करके बोटल चढ़ा दी। 

ड्रिप लगते ही अजय की हालत बिगड़ गई और मुंह से झाग आने लगे तो ओर अजय की बिगड़ती हालत के चलते उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ये देख झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गया। मजदूर माता पिता का अजय एक लोता सहारा था। घर का चिराग बुझने से परिवार अब शासन से मदद की गुहार लगा रहा है। साथ ही क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा है।