NEWS: चुनावी घमासान के बीच मंदसौर से बड़ी खबर, जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम सौपा आवेदन, ग्राम चंगेरी में किसका नामंकन दाखिल, और प्रक्रिया में भी हस्तक्षेप करने की कहीं बात, पढ़े ये खबर
चुनावी घमासान के बीच मंदसौर से बड़ी खबर, जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम सौपा आवेदन, ग्राम चंगेरी में किसका नामंकन दाखिल, और प्रक्रिया में भी हस्तक्षेप करने की कहीं बात, पढ़े ये खबर
मंदसौर। मध्य प्रदेश में चल रहे चुनावी घमासान के बीच मंदसौर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां ग्राम चंगेरी निवासी महिला लक्ष्मीबाई पति मंगलसिंह बावरी के नाम से जिला निवार्चन अधिकारी और जिला परियोजना अधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे ग्राम पंचायत चंगेरी के पूर्व सचिव अमरसिंह भाटी द्वारा अपनी पतनी धापुबाई का ग्राम चंगेरी पंचायत से सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने की बात कही गई है। साथ ही नामांकन दाखिल कराकर चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की बात करते हुए चुनाव पूर्व अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की गई।
ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि, यह कि वर्तमान में प्रार्थीया ने ग्राम पंचायत चंगेरी के सरपंच पद हेतु फार्म भरा। अमरसिंह भाटी पिता रामचन्द्र भाटी निवासी चंगेरी पूर्व में ग्राम पंचायत चंगेरी का सचिव रहा हैं, और वर्तमान में ग्राम पंचायत बोरखेड़ी के सचिव पद पर पदस्थ है। उक्त अमरसिंह भाटी पूर्व मे चंगेरी का सचिव होने का व ग्राम पंचायत द्वारा शासन की योजनाओ के जो-जो कार्य हुए, उन कार्यों को अपने द्वारा करवाने का हवाला देकर मतदाताओं को भ्रमित कर रहा हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि, क्योकि उक्त अमरसिंह भाटी ने भी उसकी माता धापुबाई पति रामचन्द्र की तरफ से ग्राम पंचायत चंगेरी के लिए सरपंच पद का फार्म साथ रहकर भरवाया, तथा फार्म भरवाते ही अमरसिंह भाटी चुनाव प्रक्रिया में सीधा सिधा हस्तक्षेप कर रहा हैं। उपरोक्त कारण से अमरसिंह भाटी सचिव ग्राम पंचायत बोरखेडी का स्थानान्तरण मल्हारगढ़ तहसील से भानपुरा, गरोठ तहसील में किया जावें। ताकि पंचायत चुनाव में किसी प्रकार का विघ्न पैदा नहीं हो।
ज्ञापन के माध्यम से लक्ष्मीबाई पति मंगलसिंह बावरी ने यह मांग की, और निवेदन किया है कि, उक्त अमरसिंह भाटी का स्थानान्तरण मल्हारगढ़ तहसील से अन्य स्थान भानपुरा, गरोठ तहसील में किये जाने निर्देश देने की कृपा करें।