BIG NEWS: जिला कलेक्टोरेट में हाईलेवल बैठक, कलेक्टर जैन ने कहां- पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की तैयारी करें पूरी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
जिला कलेक्टोरेट में हाईलेवल बैठक
नीमच। राजस्व महाअभियान की अवधि एक सप्ताह के लिए बढा दी गई है। सभी राजस्व अधिकारी राजस्व महाअभियान के तहत दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। नक्शा तरमीम, ई-केवायसी का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाये। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, सुश्री प्रिती संघवी, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर जैन ने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का जिले में सुव्यवस्थित एवं प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करने तथा कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों और आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित करने, लाईव प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व की बकाया वसूली पर विशेष फोकस करने और बडे बकायादारों से प्राथमिकता से बकाया राजस्व भी वसूली करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर दिनेश जैन ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं लोक स्वा.या. विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी दिनों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की तैयारी कर ले। सम्भावित समस्यामूलक गांवों को चिन्हित कर लें, सरपंच, सचिवों की बैठक कर पेयजल समस्या के समाधान की ग्रामवार सुचारू कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। हेण्डपम्प संधारण एवं स्पेयर पाईप राईजर पाईप की पयाप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। नवीन नलकूप निर्माण के लिए गावों स्थानों को चिन्हित कर लें। पेयजल की गुणवत्ता पर भी नजर रखी जाए।
यदि पेयजल आपूर्ति के लिए कोई विकल्प ना हो, तो ऐसी स्थिति में पेयजल परिवहन के लिए जल स्त्रोतो कोक चिन्हित कर लिया जावे। कलेक्टर ने मिलावट से मुक्ति अभियान के लिए विशेष अभियान चलाकर, दूध और दुग्ध उत्पादों के सभी संस्थानों की जांच करवाने के निर्देश भी एसडीएम एवं एफएसओ को दिए। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन में अपने विभाग की रैंक सुधारने के निर्देश भी दिए।