BIG NEWS : राष्ट्रीय गायरी युवा महासभा में रामचंद्र धनगर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त, शुरू हुआ बधाइयों का दौर, पढ़े खबर

राष्ट्रीय गायरी युवा महासभा में रामचंद्र धनगर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

BIG NEWS : राष्ट्रीय गायरी युवा महासभा में रामचंद्र धनगर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस पद पर किया नियुक्त, शुरू हुआ बधाइयों का दौर, पढ़े खबर

नीमच। राष्ट्रीय गायरी महासभा में राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर प्रभु चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक मानसिंह चौधरी और राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष लाखनसिंह लोहागढ़ द्वारा प्रदेशभर में युवा महासभा को लेकर नियुक्तियां की गई है। जिसमे नीमच के युवा नेता रामचंद्र धनगर को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। 

रामचंद्र धनगर की समाज के प्रति सक्रियता एवं कुशल व्यवहार को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय गायरी युवा महासभा की नियमावली अनुसार आगामी 3 वर्ष या निर्वाचन के पूर्व कार्य मुक्त होने तक महासभा का युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

महासभा राष्ट्रीय संयोजक डॉ. प्रभु चौधरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मानसिंह चौधरी की अनुशंसा पर युवा महासभा के नियमानुसार कार्य करने के लिए अधिकृत किया जाता है। संगठन के पदाधिकारियों ने रामचंद्र धनगर से अपेक्षा की है कि, वें युवा महासभा के विधान अनुसार समाज का नेतृत्व करेंगे एवं तन-मन-धन से समर्पित होकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे।