ELECTION BREAKING : सरपंच चुनाव... ग्राम बंबोरी, धामनिया, फोफलिया और बिसलवास सोनीगरा से बड़ा अपडेट, किन-किन के सिर कहां से बंधा जीत का ताज, समर्थकों में हर्ष का माहौल, पढ़े ये खबर

सरपंच चुनाव... ग्राम बंबोरी, धामनिया, फोफलिया और बिसलवास सोनीगरा से बड़ा अपडेट, किन-किन के सिर कहां से बंधा जीत का ताज, समर्थकों में हर्ष का माहौल, पढ़े ये खबर

ELECTION BREAKING : सरपंच चुनाव... ग्राम बंबोरी, धामनिया, फोफलिया और बिसलवास सोनीगरा से बड़ा अपडेट, किन-किन के सिर कहां से बंधा जीत का ताज, समर्थकों में हर्ष का माहौल, पढ़े ये खबर

नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज नीमच विकासखंड के प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हुए, और करीब 4 बजे वोटो की गिनती शुरू हुई, जिसमे बंबोरी ग्राम के सरपंच पद का ताज दिलीप सिंह सोकड़ी के सिर पर सजा है।  आपकों बता दें कि, ग्राम पंचायत बंबोरी में कुल 1 हजार 155 मतदान हुए, जिसमे एक पोलिंग बंबोरी में 554 वोटों की गिनती में दिलीप सिंह सोकड़ी को कुल 275 वोट मिले। अब पंचायत सरपंच का ताज दिलीप सिंह सोकड़ी के सिर पर बंधा है। 

वहीँ ग्राम पंचायत धमनिया से भी बड़ा अपडेट सामने आया है, यहां भारती पति बाबूलाल रावल ने सरपंच पद कि दौड़ में करीब 206 वोटों से जीत हासिल की है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत फोफलिया से प्रेमबाई पति हरिसिंह जाट, (वीरेन्द्र सिंह जाट विजय) ने भी भारी मतों से जीत हासिल की है। इसके अलावा ग्राम बिसलवास सोनीगरा से संताबाई बलवंतसिंह बंजारा ने 511 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल की है। 

सभी ग्राम पंचायतों के चुनाव इस बार काफी कश्मकश भरे थे। जहां प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन आज परिणाम के दिन चारों ग्राम पंचायतों से इन चारों ने अपनी धमाकेदार जीत को दर्ज किया, लेकिन अभी अधिकृत सूचना नहीं मिली, पर ये खबर जरूर सामने आई है, की यह सभी विजयी बढ़त बनाये हुए है।