BIG NEWS : जीरन से पहलगाम आतंकी हमले का विरोध, शिक्षकों ने निकाली रैली, और नारेबाजी करते हुए पहुंचे यहां, फिर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

जीरन से पहलगाम आतंकी हमले का विरोध

BIG NEWS : जीरन से पहलगाम आतंकी हमले का विरोध, शिक्षकों ने निकाली रैली, और नारेबाजी करते हुए पहुंचे यहां, फिर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े खबर

जीरन। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पुनी के नेतृत्व में सोमवार को राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा को सौंपा। ज्ञापन में इन्होंने बताया कि, पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले में 27 भारतीयों के शहीद होने से हमारा हृदय द्रवित है, आतंकवादियों की इस कायराना हरकत का हम कड़ा विरोध करते है। इस घटना से पूरे समाज में शोक एवं आक्रोश व्याप्त है। घटना में लिप्त सभी आतंकवादियों एवं उनको प्रशय देने वाले सह आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा दी जावे। 

साथ ही आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले एवं भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार ने जो प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। उसकी प्रशंसा करते है। हमारी सेवा पर हमें गौरवपूर्ण विश्वास है। हम सब यह मांग करते हैं कि, आप हमारी सेना को पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने का आदेश दें।

मंगलवार को इन सभी ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन से रैली निकाली। जो नगर पालिका, नया बस स्टैंड, प्रतापगढ़ दरवाजा, पाटीदार मोहल्ला, बस स्टैंड, गजानंद, चीताखेड़ा रोड होकर तहसील कार्यालय पर पहुंचे। तहसील कार्यालय पर पाकिस्तान मुर्दाबाद, पहलगाम के हत्यारे को फांसी दो फांसी दो, भारत माता की जय के नारे लगाकर दिवंगत हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

ज्ञापन देते समय रघुवीर आमेटा, भगवती अहिरवार, जीवन गिर गोस्वामी, नंदकिशोर गुर्जर, रणवीर सिंह राठौड़, श्रीमती हेमलता राठौर, नाजिया बानो, अर्चना शर्मा, सुमित्रा गोराना, विद्या पाटीदार, ममता शर्मा, रघुवीर पाटीदार, सुभाष पाटीदार, जगदीश चंद्र माली, शैलेंद्र अहीर, लोकेश पाटौदी, रामजस पाटीदार, संजय कुमार जैन, केसुराम पाटीदार और करण सिंह जाट सहित शिक्षक उपस्थित रहे।