NEWS: जीवन में पौधारोपण और रक्तदान दोनों जरूरी, वृक्ष और रक्त दोनों देते हैं जीवन दान, खण्डेलवाल, पढ़े खबर
जीवन में पौधारोपण और रक्तदान दोनों जरूरी
नीमच। हमें अपने जीवन में पौधरोपण और रक्तदान अवश्य करना चाहिए। वृक्ष और रक्त दोनों ही जीवन दान देते हैं। इनके बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं जा सकती। जहां रक्तदान हमारे जीवन की रक्षा करता है। वहीं पेड़ों से ही हमारा पर्यावरण हरा-भरा रहता है। आक्सीजन की मात्रा अधिक होती है। यह बात नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के एडमिन व पर्यावरण प्रेमी विवेक खण्डेलवाल सोनू ने पौधारोपण व रक्तदान की महत्ता बताते हुवे कही।
खण्डेलवाल ने प्रेस नोट जारी कर नगर व जिलेवासियों से अपील करते हुवे कहा कि, वर्तमान में चल रहे मानसून सत्र के मद्देनजर पौधारोपण व अगस्त माह में जिला प्रशासन, रेडक्रास द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लेवें। सोनू खण्डेलवाल ने कहा कि, जहां पौधारोपण जीवन में सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है वहीं रक्तदान हमें जीवनदान देने में सहायक होता है। साथ ही आपने वृक्षों और रक्त की तुलना करते हुए बताया कि, दोनों एक दूसरे के पूरक हैं, और लोगों की जान बचाने का काम करते हैं।
खण्डेलवाल ने कहा कि, रक्तदान मानवता की सेवा है। आज इसकी बड़ी जरूरत है। जरूरतमन्दों के लिए किया रक्तदान न केवल व्यक्ति बल्कि उसके परिवार को भी जीवन देता है। वहीं प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। पेड़ प्रकृति का आधार हैं। पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसीलिए हमारे पूर्वजों ने पेड़ों को पूरा महत्व दिया।आपने कहा कि रक्तदान मानव कल्याण व पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन के लिए आवश्यक है। इसलिये ज्यादा से ज्यादा रक्तदान व वृक्षारोपण कर सहभागी बने।