BIG NEWS: गेहूं की आड़ में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, सुचना पर पिपलियामंडी पुलिस ने पकड़ा, डोडाचूरा की बड़ी खैप तो बरामद, एक गिरफ्तार भी, क्या तस्करी में बाप-बेटे दोनों शामिल...! पढ़े ये खबर
गेहूं की आड़ में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, सुचना पर पिपलियामंडी पुलिस ने पकड़ा, डोडाचूरा की बड़ी खैप तो बरामद, एक गिरफ्तार भी, क्या तस्करी में बाप-बेटे दोनों शामिल...! पढ़े ये खबर
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देश दिये थे, जो एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन एवं पिपलियामंडी थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली।
मिली जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी क्षेत्र अन्तर्गत डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि. सतेन्द्र सैनी व टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए एक नीले रंग के बिना नंबर के सोनालिका ट्रैक्टर की ट्राली के चालक पवन पिता रतनलाल डांगी निवासी बांसखेड़ी के आधिपत्य वाले ट्रैक्टर ट्राली से गेहूं के 18 कट्टों के नीचे छीपाकर रखे 25 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 5 क्वींटल अवैध डोडाचुरा बालाजी मंदिर के पास लुनाहेडा फंटा से जप्त किया। आरोपी को पवन डांगी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेवचना मे लिया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
हमारी खोज खबर सूत्रों के अनुसार...!
गेहूं की आड़ में तस्करी का खेल पहली बार देखने को नहीं मिला है, पहले भी ऐसे मामले सामने आये है, पर इस बार एक सोसाइटी के सेल्समेन के बेटे द्वारा ये तस्करी किये जाने की खबर ने सबको सकते में दाल दिया है, जी हां, सूत्र बताते है कि, सेल्समेन रतनलाल के बेटे पवन के द्वारा तस्करी कब से की जा रही थी, लेकिन पकड़ में ये अब आया है, यहां तक की हमारे सूत्र तो ये भी बताते है कि, गेहू भी सोसायटी का ही है, और इसमें पवन अकेला नहीं, बल्कि उसके पिता भी शामिल है, हालांकि ये जांच का विषय पुलिस का है, पर जिस तरह से कुछ नेता नगरी के लोग इस मामले में सक्रीय हुए है, उससे लगता है कि, दाल में कुछ काला है
सराहनिय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, उनि सतेन्द्र सैनी, का. प्रआर रामनारायण नागदा, पूनम कणिक, हरदेश वर्मा, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र नागदा, देवेन्द्र सिंह हाड़ा, वीपी सिंह, आनन्द मालवीय, गजेन्द्र सेन, अविनाश जैन, धनपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।