BIG NEWS : मां का इलाज कराने आया, तो ट्रैन में कटी जेब, जब नीमच जिला कलेक्टर के संज्ञान में आया मामला, तो कुछ यूं की मदद, पढ़े खबर

मां का इलाज कराने आया

BIG NEWS : मां का इलाज कराने आया, तो ट्रैन में कटी जेब, जब नीमच जिला कलेक्टर के संज्ञान में आया मामला, तो कुछ यूं की मदद, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ व प्रशासक गुरु प्रसाद के निर्देशन यूपी निवासी नंदकिशोर पिता परशुराम ग्राम जखौरा जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश की जेब कटने के कारण रेडक्रॉस द्वारा कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की। 

नंदकिशोर अपनी माता रामकली बाई का इलाज करवाने हेतु जयपुर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन में ही उनकी जेब कट गई, जिसके कारण उनके पास किराया तक के पैसे नहीं बचे थे। यह मामला जब डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना के संज्ञान में आया तो तत्काल उन्होंने कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के निर्देशानुसार रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई।