NEWS:- ग्राम कदवासा में सरपंच की मनमानी,पानी की टंकी बनाने किया सामुदायिक भवन की भूमि पर कब्ज़ा दलित समाज में आक्रोश,पहुंचे कलेक्टर कार्यालय,दिया ज्ञापन,पढ़े खबर
ग्राम कदवासा में सरपंच की मनमानी,
नीमच - जिले की सिंगोली तहसील की ग्राम पंचायत कदवासा के अनुसूचित जाती / जन जाती के ग्रामीण आज जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और आरक्षित सामुदायिक भवन की जगह पर सरपंच /सचिव के द्वारा जबरन कब्जा कर पानी की टंकी के हो रहे निर्माण को रोकने के संबंध में अपना ज्ञापन दिया।
जिसमे इनके द्वारा बताया गया की हम लोग अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अन्तर्गत आते हैं।और हमारे सामाजिक,धार्मिक एवं पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए हमारे गांव में कोई भी सराय अथवा सामुदायिक भवन नहीं है। गांव में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, तो हमें सराय के अभाव में इधर उधर भटकना पड़ता है।
और अन्य समाज के लोग हमें सराय व बर्तन किराए पर नहीं देते हैं। और हमारे साथ छूआछूत करते हैं। पूर्व में ग्राम पंचायत कदवासा द्वारा हमें अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए कहा गया था। जिस पर हम लोगों द्वारा विगत लगभग 20 वर्षों से सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जमीन पर कब्जा कर उसके चारों ओर दीवार बनाई गई है।
उक्त भूमि पर वर्तमान सरपंच द्वारा मनमानीपूर्वक कार्य करते हुए पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है। जो कि सरासर गलत है, तथा उक्त पानी की टंकी निर्माण पर हमारी आपत्ति है। लेकिन सरपंच जानबूझकर विवाद को बढ़ावा दे रहा है ,और हम लोगों के वर्षों यह कि ग्राम कदवासा में पानी की टंकी निर्माण के लिये और भी खाली जगह पड़ी है। पुरानी कब्जे की जमीन को हड़पकर उस पर पानी की टंकी का निर्माण करने पर तुला हुआ है।
हम लोगो ने सरपंच, सचिव व सहायक सचिव से अनेक बार विनती की लेकिन वे हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। और हठधर्मितापूर्वक अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की जगह पर कब्जा जमाकर जबरन वहाँ टंकी निर्माण करने पर उतारू है। जिसके कारण हम अजा,अजजा वर्ग के लोगों में आकोश व्याप्त है। इस भूमि को छोड़कर अन्य जगह पर पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाने को लेकर कलेक्टर से निवेदनकिया। इस दौरान दीपक,बाबूलाल,नारायण,रामलाल,सेवाराम,चन्द्रलाल, मोहनलाल,डालचंद्र,संजय,गोपाल,जसवंत ,उदयलाल,शंकरलाल मौजूद थे।