NEWS: अवैध ऑटो बिना परमिट अभियान, यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, लापरवाह वाहन चालकों सहित बनाएं 50 से ज्यादा चालान, वसूला समन शुल्क, पढ़े ये खबर
अवैध ऑटो बिना परमिट अभियान, यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, लापरवाह वाहन चालकों सहित बनाएं 50 से ज्यादा चालान, वसूला समन शुल्क, पढ़े ये खबर
नीमच। एसपी सूरज कुमार, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन में दिनांक- 19 व 20 नवम्बर को जिले में संचालित विशेष अभियान ’’अवैध ऑटो बिना परमिट’’ के अतंर्गत वाहन चैकिंग के दौरान दिनांक- 19 नवम्बर को 6 ऑटो को बिना परमिट व दिनांक- 20 नवम्बर को 5 ऑटो को बिना परमिट के जप्त किये गये। जिनके प्रकरण बनाकर माननीय न्यायालय में आईदा रोज पेश किये जायेंगे। विशेष अभियान के अतंर्गत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
दिनांक- 19 व 20 नवम्बर को तेजगति से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के प्रयास में फोरलेन हाईवे पर इंटरसेप्टर वाहन द्वारा तेजगति से चलने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 50 चालान बनाये जाकर 50 हजार समन राशी वसूल की गई, तथा अन्य वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 47 चालान बनाये जाकर 24 हजार 750 रूपए वसूल की गई। इस प्रकार कुल चालान 97 चालान बनाये जाकर 74 हजार 750 रूपए समन राशी वसूल की गई।
नोटः यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा अपने वाहन के समस्त कागजात को चालु हालत में रखे। अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।