NEWS : चपलाना गांव में रामलीला का आयोजन, कलाकारों ने किया संगीतमय नाट्य का रूपांतरण, इस दिन होगा रावण का वध, राम-लक्ष्मण-सीता की अयोध्या वापसी भी, पढ़े खबर
चपलाना गांव में रामलीला का आयोजन

मनासा। ग्राम चपलाना स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवयुवक रामलीला कलामंडल द्वारा भव्य रामलीला का नाट्य मंचन किया जा रहा है। गुरुवार रात रामलीला के चौथे दिन का मंचन देर रात 9 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें रावण द्वारा सीता हरण, रावण-शूर्पणखा संवाद, लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटना, राम-सुग्रीव मिलाप तथा खर-दूषण युद्ध जैसे प्रसंगों का मनमोहक व संगीतमय नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया।
स्थानीय कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय और संवाद शैली ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। देर रात तक बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी दर्शक आयोजन स्थल पर डटे रहे और धर्मलाभ प्राप्त किया। आयोजकों ने बताया कि यह रामलीला आयोजन आगामी 6 दिनों तक निरंतर जारी रहेगा। अंतिम दिन रावण वध और राम-लक्ष्मण-सीता की अयोध्या वापसी के साथ इसका भव्य समापन किया जाएगा।