उठावना - गोपाल चौधरी (गोपी) का निधन, परिवार मे शोक की लहर, उठावना मंगलवार को यंहा पर
गोपाल चौधरी ( गोपी ) का निधन,
रामपुरा_ अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता है कि स्वर्गीय शिवनारायण जी चौधरी के सुपुत्र एवं स्वर्गीय मोहनलाल, अशोक कुमार, यशंवत, राजेश , सत्यनारायण के छोटे भाई व धन्नालाल के बड़े भाई एवं महावीर चौधरी (पत्रकार), दीपक, मुकेश के अंकल जी एवं भावना , रानी , यशस्वी के पूज्यनीय पिताजी - गोपाल चौधरी (गोपी) का अकास्मिक निधन हो गया है
जिनका उठावना कल दिनांक 13 जनवरी को समय प्रातः 1.00 बजे पोरवाल मांगलिक भवन धानमंडी रामपुरा पर रखा गया है
शोकाकुल - समस्त चौधरी परिवार रामपुरा, इंदौर