ANTIM YATRA- नहीं रही श्रीमती हरबंस कौर (परमार) , परिवार मे शोक की लहर, शव यात्रा मंगलवार दोपहर निजी निवास राजस्व कॉलोनी से
नहीं रही श्रीमती हरबंस कौर (परमार) ,
हमारी पूज्य माताजी एवं चरण कमल सिंह व बबनजीत सिंह की दादी जी श्रीमती हरबंस कौर परमार (धर्मपत्नी स्व. श्री सोहनसिंह परमार) का स्वर्गवास सोमवार दिनांक 12/01/2026 को हो गया है, जिनकी शव यात्रा मंगलवार 13/01/2026 को दोपहर 2:30 बजे निज निवास मकान नम्बर 80, राजस्व कॉलोनी नीमच से शव वाहन द्वारा ले जाई जाएगी।
शोकाकुल-
महान सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह परमार नीमच (पंजाब वाले)
*फर्म*- परमार स्पोर्ट्स, नीमच